विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी राज्यों में नेताओं के दौरे और बयानबाजी तेज हो गई है। अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए राजनीति केवल एक धंधा है तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कहा कि उन्हें राजनीति नहीं आती है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आप कांग्रेस को पराजित कर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मैं नेता नहीं हूं। मुझे नहीं पता है कि राजनीति कैसे की जाती है। हम सिर्फ काम करना जानते हैं। हमने दिल्ली में लोगों को 10 लाख नौकरियां दी हैं और यहां भी देंगे। हम राज्य की हर उस महिला को 1000 रुपये प्रति माह देंगे, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।” कहा कि हमने जो वादा किया है, उसे हमेशा पूरा किया है। यहां भी करेंगे। चाहे उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश, चाहे पंजाब हो या गोवा, हम सिर्फ काम करने और जनता के बारे में बात करते हैं।

उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, पंजाब के लोगों को अपने सपने दिखाने से पहले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में अपने वादों को पूरा करने की जरूरत है। सीएम को चुनाव से पहले दूसरे राज्यों में जाने के बजाय अपने राज्य में अधिक समय बिताना चाहिए। आप के लिए राजनीति सिर्फ एक धंधा है। बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले पंजाब चुनाव में उसे बड़ा जीरो मिलने वाला है। पंजाब में कांग्रेस फेल होने जा रही है। चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री से ज्यादा ‘नाटक मंत्री’ हैं।

बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के जालंधर में अपनी पार्टी की ”तिरंगा यात्रा” में हिस्सा लेंगे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि देशभक्ति के माहौल में ”तिरंगा यात्रा” निकाली जाएगी। जालंधर के लोगों से बड़ी संख्या में उनके साथ शामिल होने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”कल जालंधर में तिरंगा यात्रा में शामिल होऊंगा। सभी जालंधरवासियों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं। हाथों में तिरंगा और ”भारत माता की जय” के साथ देशभक्ति के माहौल में जालंधर की सड़कों पर निकलेगी तिरंगा यात्रा।”

उधर, किसानों के आंदोलन के खत्म होने के बाद भाजपा भी पंजाब में लोगों का दिल जीतने के लिए रैलियाें और सभाओं का सिलसिला शुरू करने जा रही है। भाजपा को उम्मीद है कि कांग्रेस के अंतर्कलह और आम आदमी पार्टी चुनावी वादों के बजाए पंजाब की जनता भाजपा को अपनाएगी।