पंजाब में चुनाव के दौरान पटियाला विधानसभा सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख और सेना के पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुकाबला सेना के पूर्व प्रमुख जनरल जेजे सिंह से हो सकता है। सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सिंह का कहना है कि पीसीसी अध्यक्ष के गढ़ में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर अमरिंदर सिंह का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

हालांकि इस सीट पर उनकी उम्मीदवारी की घोषणा अभी औपचारिक तौर पर नहीं हुई है लेकिन शिरोमणि अकाली दल के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा है कि पार्टी अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक जानी-मानी शख्सियत को उतारेगी।

सिंह ने कहा कि वह अपनी तीसरी पारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सेना में रह चुके है और अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। पटियाला के साथ अपने जुड़ाव को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि बंटवारे के बाद उनका परिवार यहां आ गया था और सालों से यही उनका घर रहा है। उन्होंने कहा यही वह वक्त है जब वह पटियाला को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तौर पर कुछ वापस दे सकता हैं। गौरतलब है कि सिंह जनरल जेजे जब दो साल के थे तब उनका परिवार रावलपिंडी से यहां आ गया था। पूर्व सेना प्रमुख ने गुरूद्वारा दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका। प्रमुख ग्रंथी प्रणाम सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट किया।

पंजाब में चार फरवरी को मतदान होना है। पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह मुकाबला है शिरोमणि अकाली दल—भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच। आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में भी जमीन तलाशने में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।