पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू अपनी पत्‍नी नवजोत कौर की सीट अमृतसर ईस्‍ट से कांग्रेस उम्‍मीदवार होंगे। हालांकि उनकी पत्‍नी चुनाव नहीं लड़ेंगी। सिद्धू ने पिछले साल भाजपा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हुई थीं।