क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू रविवार (15 जनवरी) को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए । राज्य में फरवरी के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव होने हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पिछले नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुई थी जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वे भी कांग्र्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस परिवार में स्वागत करती है और हम कांग्रेस के छत्र के तले समान विचारधारा वाले लोगों को एक साझा मंच पर लाने के कांग्रेस उपाध्यक्ष की दूरदृष्टि के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।
पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखे पोस्ट में अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ सीधी सपाट बात करने और हास्य विनोद के साथ राष्ट्रवाद के लिए विचारधारात्मक प्रतिबद्धता के लिए जाने पहचाने जाने वाले सिद्धू के पार्टी में आने से निश्चित तौर पर पंजाब एवं अन्यत्र कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूजी मिलेगी । ’’
नवजोत कौर के साथ अकाली दल के पूर्व विधायक परगट सिंह , सिद्धू के भाजपा छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि सिद्धू दंपति आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं लेकिन आप नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता विफल हो गई।
Beginning of a new inning. On the front foot…….. Punjab, Punjabiyat & every Punjabi must win !!! pic.twitter.com/up0WzzoaxJ
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 15, 2017
#FLASH Navjot Singh Sidhu joins Congress. He met Congress Vice president Rahul Gandhi a short while ago.
— ANI (@ANI) January 15, 2017

