पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती शहरिंदर कौर भी अपने दादाजी के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। वह अमरिंदर के बेटे रणिंदर सिंह की बेटी हैं। शहरिंदर 21 साल की हैं और वह तमिलनाडु से पढ़ाई करके लौटी हैं। पटियाला में कैंपेन करते हुए शहरिंदर ने कहा, ‘यह पहली बार है कि मैं अपने दादाजी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हूं। मैं सितंबर में फैशल मार्केटिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए पैरिस चली जाउंगी। लेकिन उससे पहले मैं पटियाला आई हूं ताकि अपने दादाजी को चुनाव प्रचार में मदद कर सकूं।’
शहरिंदर ने हाल ही में तमिलनाडु के कडाकनाल इंटरनेशनल स्कूल से अपना हाई स्कूल पूरा किया है। अब वह फैशन मार्केटिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए IFA पैरिस चली जाएंगी। प्रचार का जिक्र करते हुए शहरिंदर ने कहा, ‘हां, ये काफी थकाने वाला रहा। लेकिन मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। क्योंकि सब लोग मेरे दादाजी को पहले से जानते हैं और उनसे काफी प्यार भी करते हैं। पक्का इस बार वह ही पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे।’
शहरिंदर ने आगे कहा कि उनके दादाजी का प्रचार युवाओं को केंद्र में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘दादा की युवाओं से अच्छी पटती है, वह उनके सामने आने वाली परेशानी को अच्छे से समझते हैं। ‘
शहरिंदर ने आगे कहा, ‘मैं युवाओं को बोल रही हूं कि अगर आप लोगों को नौकरियां चाहिए तो मेरे दादाजी को ही वोट दें। मुझे लगता है कि पंजाब में इस वक्त बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे को SAD-BJP की सरकार ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया हुआ था।’