कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उनकी तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक टिप्पणी की गई थी, उसी मामले में उन्हें ये नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की शिकायत पर ही प्रियंका को ये नोटिस दिया गया है। उन्हें 16 नवंबर तक इस मामले में अपना जवाब देना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका ने एक चुनावी सभा में कहा था कि ये जो BHEL है, जिस वजह से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है, आपने उसका क्या किया, मोदी जी आपने वो किसे दे दिया। आपने आखिर क्यों उसे अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दिया। वैसे प्रियंका गांधी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी चुनाव आयोग का नोटिस गया है। AAP की तरफ से भी पीएम मोदी को लेकर ही टिप्पणी की गई है।

असल में आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया था। उसमें कई वीडियो के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा गया। अब बीजेपी का कहना है कि उन वीडियो में दिखाए गए तथ्य पूरी तरह गलत हैं और निराधार हैं। उसी वजह से चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को भी तय समय में जवाब दाखिल करने को कह दिया है। अभी तक पार्टी की तरफ से इस कारण बताओ नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। प्रियंका गांधी ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।

वैसे चुनावी मौसम में इलेक्शन कमिशन द्वारा भेजे जा रहे ये नोटिस आम बात हैं। हर दल को समय-समय पर ये मिलते रहते हैं। कभी विवादित टिप्पणी के लिए तो कभी नियम तोड़ने की वजह से भी मिल जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में तो पहले चरण की वोटिंग भी संपन्न हो चुकी है, दूसरे चरण के लिए नवंबर 17 को मतदान होने जा रहा है।