Lok Sabha Election 2019: वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर की मुंबई में पहली रैली असफल दिखी। मंगलवार को उनकी इस रैली में भीड़ नजर नहीं आई। एआएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी इस रैली में शरीक होने वाले थे और जनता को संबोधित करने वाले थे लेकिन वह भी इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए। सोमवार को भी अंधेरी में वीबीए रैली में भी भीड़ कम नजर आई थी। भीड़ कम होने के नाते ओवैसी और आंबेडकर दोनों ने रैली में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। आंबेडकर विक्रोली में वीबीए उम्मीदवार निहारिका खोंडले के प्रचार के लिए बैठक कर रहे थे। बता दें कि विक्रोली मुंबई उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।
इसके अलावा संभाजी मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने पीएम मोदी को ब्लैकमेलर बताया और कहा कि उन्हें दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर काफी केस हैं और कांग्रेस के नेता ब्लैकमेलर से डरते हैं।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुंबई आए और पांच सौ वर्ग फीट का घर देने की बात कही। मैं उनसे पूछना चाहता हूं एसआरए (स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी) मिलने पर किसकी सरकार सत्ता में थी। राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे। एसआरए बीडीडी चॉलों का फैंसी वर्जन बन गया था। आंबेडकर ने कहा कि सारी पार्टियां बिल्डरों की जेब में हैं।
गौरतलब है कि वंचित बहुजन अघाडी आंबेडकर की भारीपा बहुजन महासंघ और ओवैसी की एआएमआईएम का गठबंधन है। यह गठबंधन राज्य की सभी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहा है।