Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 अप्रैल) को इस साल पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि मोदी पहली बार वोट कर रहे इन युवा मतदाताओं से उन्हें उनके दूसरे कार्यकाल के लिए वोट कर समर्थन देने की अपील करेंगे। भाजपा नेता ने कहा, ‘ हमारे लिए इन युवा मतदाताओं का वोट बहुत अहम है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी युवा मतदाताओं का समर्थन पाने में जुटे हैं।’ बताया जा रहा है कि यह जनसभा दिल्ली में आयोजित नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम के जरिए देश भर के पहली बार वोट दे रहे मतदाता देश के किसी भी कोने में रहते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ सकेंगे।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बार युवा मतदाताओं की संख्या ज्यादाः आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में 814.5 मिलियन लोग वोट देने के लिए योग्य थे वहीं इस बार साल 2019 में यह संख्या बढ़कर 900 मिलियन हो चुकी है। यानि इस बार 84 मिलियन वोटर्स की संख्या ज्यादा है। साल 2014 के संसदीय चुनावों की तुलना में इस बार साल 2019 में कुल 23.1 मिलियन (कुल मतदाताओं के 2.8%) में से 15 मिलियन 18-19 आयु वर्ग के मतदाता हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने इन युवा मतदाताओं के लिए ‘पहला वोट मोदी को’ नाम से अभियान भी शुरू किया है। यही नहीं इन युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा द्वारा पिछले तीन महीने से खास तैयारियां भी की जा रही हैं।
निर्णायक साबित होंगे ये मतदाताः माना जा रहा है कि ये युवा मतदाता चुनावी मैदान में कई सीटों पर जीत हासिल करने में निर्णायक साबित होंगे। भाजपा के एक नेता ने बातचीत के दौरान कहा कि साल 2019 में बढ़े इन 84 मिलियन नए युवा मतदाताओं की बात करें तो इन मतदाताओं के वोटों का प्रभाव काफी ज्यादा होगा। भाजपा का मानना है कि इन युवा मतदाताओं का वोट बैंक उन्हें इस साल भी 250 लोकसभा सीटें दिलाने में कामयाब हो सकता है। खासकर उन सीटों पर जहां जीत का मार्जन कम होने की संभावना है। मीडिया विशेषज्ञों की मानें तो साल 2014 में भाजपा की सत्ता वापसी की मुख्य वजह युवा मतदाता ही थे। इन्हीं युवा मतदाताओं के बल पर भाजपा साल 2014 में 282 सीटें बटोरने में सफल रही थी।

