प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। 18 मार्च को उनका कोयंबदूर में एक रोड शो भी प्रस्तावित था जिसे लेकर राज्य सरकार ने पहले इजाजत नहीं दी थी। सुरक्षा कारणों की वजह से रोड शो को हरी झंडी नहीं दिखाई गई। लेकिन अब मद्रास हाई कोर्ट ने पीएम मोदी को कोयंबदूर में रोड शो करने की इजाजत दे दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि 3.6 किलोमीटर लंबा रोड शो पहले से ही प्रस्तावित था, बीजेपी चाहती थी कि वो रोड शो कोयंबदूर से शुरू हो। लेकिन लोकल प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर उस रोड शो मंजूरी नहीं दी। इसके ऊपर यहां तक कहा गया कि आम लोगों को उस रोड शो की वजह से दिक्कतें हो सकती हैं, ऐसे में इजाजत नहीं दी जा सकती। लेकिन बीजेपी मद्रास हाई कोर्ट गई और वहां से तुरंत ही उस रोड शो की इजाजत भी मिल गई है।

वैसे पीएम शुक्रवार को केरल दौरे पर भी गए थे। उनकी तरफ से वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया गया। उन्होंने एक तरफ जनता से बीजेपी के लिए आशीर्वाद मांगा तो वहीं साथ में यूडीएफ और एलडीएफ को भी आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता से जुड़ी है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं। केरल की संस्कृति शांति को बढ़ावा देती है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं। एलडीएफ की पहचान सोना लूटने से है, यूडीएफ की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है। इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।

पीएम ने आगे बोला कि जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना है, वे कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते। एलडीएफ और यूडीएफ यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं। कांग्रेस और वामपंथियों ने केरल को लूटा है। केरल के लोग इस बात को समझ चुके हैं।