लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमीन पर सियासी हलचल तेज हो चुकी है। पहले चरण के मतदान के बाद दोनों तरफ से दावे किए जा रहे हैं, एक तरफ अगर बीजेपी अभी भी 400 प्लस नारे के साथ आश्वस्त है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी अपनी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद लगा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है। उनकी तरफ एक तरफ ईडी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी गई है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी को लेकर अलग-अलग बन रहे नेरेटिव पर भी सफाई दी गई है।
पीएम मोदी ने एशिया नेट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी को लेकर अलग-अलग तरह के नेंरेटिव सेट किए गए जो सभी गलत हैं। कुछ लोग कहते हैं कि बीजेपी अपर कास्ट की पार्टी है, लेकिन सच ये है कि सबसे ज्यादा ओबीसी, सबसे ज्यादा एससी, पिछड़े वर्ग के लोग बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं। फिर लोग नेरेटिव सेट करते हैं कि बीजेपी एक अर्बन पार्टी है, लेकिन समझने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा ग्रामीण में बीजेपी का ही विस्तार हुआ है। फिर लोगों ने नेरेटिव सेट किया कि बीजेपी पुरानी सोच वाली पार्टी है, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि दुनिया में जो डिजिटल मूवमेंट ने जोर पकड़ा, उसका नेतृत्व भाजपा शासित सरकार कर रही हैं।
ईडी कार्रवाई को लेकर भी पीएम मोदी ने जवाब दे दिया है। इस समय जो आरोप लग रहे हैं कि विपक्षी नेताओं को ईडी द्वारा निशाने पर लिया जा रहा है, पीएम मोदी के मुताबिक अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ तीन फीसदी ही राजनीतिक मामले होते हैं जिनमें ईडी जांच करती है। एक और आंकड़े का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले काफी कम केस रेजिस्टर होते थे, उनकी सरकार बनने के बाद 5000 से भी ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं।
पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनके साथ बहुत अन्याय करती थी, लेकिन उस समय भी उनका एक ही मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है। दक्षिण के राज्य केरल को लेकर भी पीएम मोदी ने अपने विचार रखें उनका मानना है कि वामपंथी दलों ने केरल की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया और वहां की लोगों को अभी बात का एहसास होने लगा है पीएम इस बात पर खुशी भी जाहिर की मुश्किल समय में केरल के लोगों की मदद बीजेपी की कार्यकर्ताओं ने की थी