तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जीत में शामिल हो गए हैं, दिल्ली में पार्टी दफ्तर में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। संबोधन में पीएम मोदी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनके देश के हर नागरिक का सपना उनका अपना संकल्प है और वे हर कीमत पर उन्हें पूरा करेंगे।

पीएम मोदी का अलग जाति फॉर्मूला

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज विकसित भारत के आह्नान की जीत हुई है। आज मिली ये जीत हर मायने में ऐतिसाहिक है। आज भारत के विकास के लिए, राज्यों के विकास के लिए, इस वाली सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता की जीत हुई है। मेरे लिए सिर्फ चार ही जातियां मायने रखती हैं- नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान शक्ति और गरीब परिवार।

युवाओं को पीएम का संदेश

पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये जीत जो मिली है, ये सिर्फ बीजेपी या उनकी नहीं है, बल्कि इस जीत से हर गरीब खुश है, वो इसे अपनी जीत मानता है, इस जीत से हर किसान खुश है, उसे लग रहा है कि वो खुद जीता है, फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो जीता है। 2047 में विकसित भारत का सपना देखने वाला हर देशवासी इस समय खुश है। पीएम ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि बीजेपी इस समय युवाओं की आकाक्षांओं को पूरा करने वाली पार्टी है। युवा भी ये बात समझ चुका है कि युवाओं के लिए नए अवसर सिर्फ बीजेपी बना सकती है।

तीसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी

बड़ी बात ये रही कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने 2024 चुनाव में जीत की गारंटी भी दे दी। उन्होंने कहा कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की भी गारंटी दे दी। यानी कि पीएम मोदी ने सीधे-सीधे एक और कार्यकाल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।