प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है। पीएम मोदी पर आरोप लगा था कि उन्होंने देवी देवताओं के नाम पर वोट मांगने का काम किया, पीलीभीत में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र किया था। इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चुनाव आयोग का रुख किया और पीएम मोदी के खिलाफ एक्शन की मांग की। लेकिन खबर अब ये है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट दे दी है।

चुनाव आयोग का मानना है कि पीएम मोदी द्वारा आचार संहिता को उल्लंघन नहीं किया गया, वे सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे और उसे धर्म के नाम पर वोट मांगना नहीं कहा जा सकता। जानकारी के लिए बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद एस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि 9 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। पीलीभीत की रैली में उन्होंने हिंदू देवी देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर जनता से वोट मांगने की कोशिश की।

इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया गया था, लेकिन अब वहां से पीएम मोदी को सबसे बड़ी राहत मिल गई है। वैसे इस समय देश में लोकसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पहले चरण की वोटिंग भी हो चुकी है और अब दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। एक तरफ अगर पीएम मोदी ने एनडीए के लिए 400 प्लस का नारा दे दिया तो वही इंडिया गठबंधन भी इस बार विपक्षी एकजुटता के नाम पर मोदी को हराने की बात कर रहा है।

इस समय विपक्ष के सामने कुछ मुद्दे सक्रिय रूप से चल रहे हैं, संविधान की रक्षा से लेकर जातिगत जनगणना को सबसे ज्यादा उठाया जा रहा है। वहीं बीजेपी ने दूसरे चरण से पहले मंगलसूत्र और मुस्लिम का जिक्र कर बड़े स्तर पर ध्रुवीकर करने की कोशिश भी की है।