Lok Sabha Election 2019: नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए उसकी तुलना डूबे हुए टाईटैनिक जहाज से की। उन्होंने रैली में कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब खत्म होने वाली है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ अन्य विपक्ष और महागठबंधन पर भी सवाल उठाएं है।
क्या कहा पीएम नेः महाराष्ट्र के नांदेड़ में पीएम मोदी ने शनिवार (6 अप्रैल) को एक चुनावी रैली में कांग्रेस और अन्य विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कांग्रेस की हालत टाइटैनिक जहाज जैसी बताई, जो दिन-ब-दिन डूबती जा रही है। बता दें कि टाइटैनिक जहाज 1912 में बर्फ के पहाड़ से टकराने के बाद डूब गया था। इस हादसे में 1500 लोगों की मौत हुई थी। रैली में पीएम मोदी ने अन्य विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन किए पार्टियों की दशा भी कांग्रेस जैसी ही होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में महज 44 सीटों पर सिमट गई थी, लेकिन इस बार स्थिति और भी खराब होगी। पीएम मोदी ने रैली में राहुल गांधी को हार के डर से वायनाड भाग जाने की बात कही।
Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पीएम बोले- कांग्रेस अलगाववादियों के साथः रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अलगाववादियों का साथ देने और जम्मू-कश्मीर के बिगड़े हालात के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस के भारतीस वायु सेना द्वारा किए गए आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर भी पार्टी की मंशा का साफ होने की बात कही। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला द्वारा घाटी में दो पीएम की पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या यह संभव है? वहीं, रैली को खत्म करने से पहले उन्होंने सभी मतदाताओं को वोट देने की अपील की। साथ ही, कहा कि सभी वोट सीधे उनके पास आएंगे।
