2019 Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (8 मार्च) कानपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी के एक नेता नेता ने पीएम मोदी को गुलाब देकर ऐसी बात कही कि वे मुरीद हो गए। इसके बाद पीएम मोदी ने खुश होकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। यह नेता थे बीजेपी के कानपुर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी। बता दें कि सुरेंद्र मैथानी ने 2012 में बीजेपी जिलाध्यक्ष का पद संभाला और संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत की।
क्या बोले जिलाध्यक्षः कानपुर में शुक्रवार को हुई रैली में सुरेंद्र मैथानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, ‘‘‘माननीय मोदी जी, मैं 7 साल से लगातार कानपुर का बीजेपी का अध्यक्ष हूं। मेरे ही अध्यक्ष काल में 2013, 2014, 2016 और 2019 में आप की चौथी रैली हो रही है। यह मेरा सौभाग्य है।’’ यह सुनते ही प्रधानमंत्री बहुत खुश हुए। उन्होंने मैथानी से कहा कि इसका आशीर्वाद पार्टी आपको जरूर देगी। पीएम ने उनकी तारीफ की और कहा कि संगठन के लिए आपने शानदार काम किया है।
मैथानी ने पार्टी को मजबूत कियाः सुरेन्द्र मैथानी को जिले की कमान तब मिली थी, जब शहर में बीजेपी की हालत काफी खराब थी। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी। उन्होंने पार्टी में आपसी फूट और गुटबाजी को समाप्त करके जनविरोधी मुद्दों पर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने का काम भी किया।
मैथानी ने कीं लगातार चार रैलियांः बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर से दावेदारी पेश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से मैथानी की इस मुलाकात ने कानपुर के बीजेपी के अन्य नेताओं के बीच खींचतान बढ़ा दी है। बता दें कि मैथानी के नेतृत्व में कानपुर में पहली शंखनाद रैली 19 अक्टूबर 2013 को हुई थी। उस वक्त नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 5 लाख लोग आए थे। 19 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरी रैली कोयला नगर में हुई। वहीं, नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो 19 दिसंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन रैली की गई। इसके अलावा चौथी रैली 8 मार्च 2019 को हुई।

