Lok Sabha Election 2019 में शानदार जीत के साथ दूसरी बार बनी मोदी सरकार में कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें विदेश सचिव एस जयशंकर समेत कुछ नए नाम भी सामने आए। इन सभी के साथ एक ऐसे सांसद सबसे ज्यादा चर्चा में है जो मोदी सरकार के सबसे गरीब मंत्री बताए जा रहे हैं। यह नाम है ओडिशा के बालासोर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते प्रतापचंद्र सारंगी का। करोड़पति प्रतिद्वंद्वी बीजेडी के रबिंद्र कुमार जेना को 12,956 वोटों के अंतर से हराकर संसद पहुंचे सारंगी को मोदी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। हालांकि अभी उन्हें क्या विभाग मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है।
सिर्फ साइकिल पर घूमकर किया प्रचारः जिंदगी के 64 बसंत देख चुके सारंगी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सिर्फ साइकिल पर घूम-घूमकर ही प्रचार किया। उन्हें मौजूदा लोकसभा के सबसे गरीब सांसदों और मंत्रियों में शुमार किया जा रहा है। उनकी कुल संपत्ति करीब सवा लाख रुपए बताई जा रही है, हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हो पाई है। सारंगी को जमीन से जुड़ा नेता बताया जाता है। अविवाहित सारंगी कभी संन्यासी बनना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे रामकृष्ण मठ बी गए थे लेकिन वहां से उन्हें अपनी विधवा मां की सेवा करने के लिए भेज दिया गया।
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
2004 में बने थे विधायकः समाज कल्याण के लिए जीवन जीने वाले सारंगी ओडिशा में खासे लोकप्रिय हैं। उनसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी खासा काम किया है। अपने घर के सामने लगा हैंडपंप वे खुद ही चलाकर पानी भरते हैं और फिर नहाते हैं। नीलगिरि के फकीर मोहन कॉलेज से ग्रैजुएट सारंगी समाज सेवा की प्रेरणा को मां का आशीर्वाद मानते हैं। 2004 से लेकर 2009 तक वे विधायक भी रह चुके हैं।