Lok Sabha Election 2019: पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार बात बीजेपी प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता सनी देओल या यहां से 4 बार सांसद रहे विनोद खन्ना को लेकर नहीं है। दरअसल, इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 गांवों के लोग काफी समय से बदहाली से जूझ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि मॉनसून के दौरान ये गांव पूरे देश से कट जाते हैं, जिन्हें जोड़ने के लिए एक पुल तक नहीं है। ऐसे में गांव वालों ने मांग की है कि या तो पुल बनाया जाए, नहीं तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाए। बता दें कि इन गांवों में बेरोजगारी, खराब सड़कें, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इंडस्ट्री आदि जैसे मुद्दे भी बरकरार हैं।

ऐसे हैं हालात : मकोरा पाटन गांव रावी और उझ नदी के संगम पर बसा हुआ है। इसके अलावा आसपास के 9 गांव और भी हैं, जो मॉनसून के दौरान साल के कई महीने पूरे देश से कटे रहते हैं। बता दें कि इन नदियों के दूसरे सिरे पर पाकिस्तानी सीमा लगती है। गांव के स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी भी नेता ने यहां बने पैंटून पुल की स्थिति तक नहीं देखी। उन्होंने हमारे लिए आज तक कुछ नहीं किया। अगर आप हमें ब्रिज नहीं दे सकते हैं तो हमें पाकिस्तान भेज दीजिए।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सिर्फ एक पैंटून पुल का सहारा : बता दें कि ये सभी गांव सिर्फ एक पैंटून पुल के सहारे देश के बाकी हिस्सों से जुड़े हुए हैं। पाकिस्तानी सीमा के करीब होने की वजह से नदी पार करते ही आर्मी की चौकी भी बनी हुई है। ऐसे में नदी पार करने से पहले लोगों को अपनी पहचान बतानी होती है। साल में 2 महीने इन गांवों के लोगों को काफी बुरे हालात से गुजरना पड़ता है। ऐसे में वे चंद नावों के सहारे ही अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।

स्थानीय निवासी नवल किशोर ने बताया कि नदी के पार लस्सियान, चेबे, भरयाल, कजले, कुक्कर, मम्मियां चक, चुंबियो और तूर गांव हैं। नवल किशोर बताते हैं कि हर बार चुनाव से पहले नेता हमारी दिक्कतों को दूर करने का दावा करते हैं, लेकिन समस्याएं जस की तस हैं। नवल किशोर बताते हैं कि विनोद खन्ना को लोग पुलों का राजा कहते थे, क्योंकि उन्होंने काफी ब्रिज बनवाए, लेकिन आप हमारे गांव के पैंटून पुल की हालत देख सकते हैं।