परली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चचेरे भाई धनंजय ने करीब 26 हजार वोटों के अंतर से हराया। बता दें कि धनंजय कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। गौरतलब है कि परली सीट पर सबकी नजरें थीं, क्योंकि दोनों प्रमुख प्रत्याशी मुंडे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसी के साथ धनंजय ने 2014 में मिली हार का बदला पंकजा से ले लिया है।
बता दें कि परली विधानसभा से उम्मीदवार पंकजा मुंडे दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। उनके मुकाबले में एनसीपी ने धनंजय मुंडे को उतारा है, जो रिश्ते में पंकजा के चचेरे भाई हैं। धनंजय भी पहले बीजेपी में ही थे, लेकिन साल 2013 में उन्होंने यह कहकर पार्टी छोड़ दी थी कि चाचा गोपीनाथ मुंडे अपनी बेटी पंकजा को प्रमोट करने के चक्कर में उनका कद बढ़ने नहीं दे रहे। फिलहाल धनंजय महाराष्ट्र विधान परिषद के विपक्ष के नेता हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी परली सीट पर पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे का आमना-सामना हुआ था। उस दौरान पंकजा ने उन्हें 25,895 वोटों से मात दी थी।
Highlights
राकांपा प्रमुख शरद पवार के संबंधी रोहित पवार करजात-जामखेड़ सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राज्य मंत्री राम शिंदे से 3,099 मतों से आगे चल रहे हैं।
राधाकृष्ण विखे पाटिल शिर्डी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेश थोराट से 4,844 मतों से आगे चल रहे हैं।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे अपनी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा नेता पंकजा मुंडे से 1,654 मतों से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार ने बारामती सीट पर भाजपा के प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पढालकर पर 6,595 मतों से बढ़त बना रखी है।
मुंबई की वर्ली सीट पर शिव सेना के आदित्य ठाकरे (29) के सामने राकांपा के सुरेश माने हैं। ठाकरे ने शुरुआती रूझान में 7,000 से अधिक मतों से बढ़त बना रखी है।