ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक पहली बार राज्य में दो सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पटनायक ने सोमवार को बीजद उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। इसमें लोकसभा की 21 सीटों में से नौ सीटों और विधानसभा की 147 में से 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।

कौनसी सीटों ले लड़ेंगे चुनाव: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वह गंजाम जिले में हिन्जिली और पश्चिम ओडिशा के बारगढ़ जिले में बिजेपुर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों और 147 विधानसभा सीटों पर चार चरण में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होगा । वहीं हिन्जिली और बिजेपुर में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होगा।

पहले दिया था संकेत: बीजू जनता दल प्रमुख ने एक दिन पहले ही संकेत दिया था कि वह पश्चिम ओडिशा की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे। पटनायक की यह घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा ने 2017 के पंचायत चुनावों में पश्चिमी ओडिशा में शानदार प्रदर्शन किया था। पटनायक दक्षिण ओडिशा में हिन्जिली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2000 के बाद से लगातार विधानसभा चुनाव जीते हैं।

 

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव: बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पहले चरण में 20 राज्य- 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्य- 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्य- 115 सीटें, चौथे चरण में 09 राज्य-71 सीटें, पांचवे चरण में 07 राज्य-51 सीटें, छठे चरण में 07 राज्य-59 सीटें और सातवें चरण में 08 राज्य-59 सीटों पर मतदान होगा।