मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं बल्कि गैर उज्जवला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह सूची तैयार करवा रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो घरेलू गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेंगे। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

लाडली बहना योजना का भी किया जिक्र

इसके पहले भी बीजेपी मध्य प्रदेश को लेकर कई घोषणाएं कर चुकी है। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने का दिन है। बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 की राशि मिलती है लेकिन अब मुख्यमंत्री ने इसे 1250 रुपये करने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने कहा कि इसको ₹3000 तक ले जाएंगे।

मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है। यह यात्रा हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में पहुंची थी और इसमें शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। इस यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए थे।

कमलनाथ पर साधा निशाना

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना और पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि 60 फ़ीसदी अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटॉप देंगे। साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी भी दी जाएगी। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी हुई कई योजनाएं कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी, लेकिन अब हम उसे चालू कर रहे हैं। उन्होंने तीर्थ यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब हम हवाई यात्रा करा रहे हैं।