इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उसने 232 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति को काफी सुधारा है। लेकिन इन सभी पहुलओं के बावजूद भी बहुमत से इंडिया दूर रह गया। मैजिक नंबर तक पहुंचने के लिए उसे नीतीश कुमार का साथ चाहिए, चंद्रबाबू नायडू का समर्थन चाहिए। अभी यह दोनों ही नेता एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं।

इंडिया गठबंधन का बड़ा ऑफर!

अब उस स्थिति के बीच ही इंडिया गठबंधन की बैठक हुई है। उस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस भी दल का संविधान में विश्वास है, जो भी उसकी प्रस्तावना को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, उसका इंडिया गठबंधन में स्वागत है। खड़गे ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बार का जनादेश मोदी के खिलाफ पड़ा है। चुनाव क्योंकि उनके चेहरे पर लड़ा गया और बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ, ऐसे में नैतिक रूप से यह मोदी की हार है, उनकी शिकस्त है।

क्या नीतीश बनेंगे किंगमेकर?

बड़ी बात यह है कि इस प्रकार का बयान उस समय आया है जब तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को सबसे बड़ा किंगमेकर बता दिया है। उनका कहना रहा है कि नीतीश कुमार ही वो नेता हैं जो अब बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलवा सकते हैं। उनकी तरफ से तो सीधे-सीधे नीतीश कुमार को ऑफर दे दिया गया है। समझने वाली बात यह है कि इस समय ऐसी अटकलें चल रही हैं कि इंडिया गठबंधन द्वारा नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम का ऑफर दिया जा सकता है।

जेडीयू के मन में क्या?

यह अलग बात है कि जेडीयू अभी खुद को एनडीए के साथ ही बता रही है। के सी त्यागी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहने वाले हैं। अभी के लिए एनडीए की बैठक भी खत्म हो चुकी है, नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा है कि सरकार जल्द से जल्द बननी चाहिए, ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं होना चाहिए। खबर तो यह भी है कि जेडीयू ने स्पीकर पोस्ट की मांग कर दी है, टीडीपी की नजर भी उस पोस्ट पर लगी हुई है।