रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी पत्रिका के उस दावे को खारिज करते किया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के सभी एफ-16 लड़ाकू विमान सुरक्षित हैं। सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद ही उसका लड़ाकू विमान मार गिराए जाने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो सिर्फ एफ-16 में ही इस्तेमाल होने वाली एएम-आरएएएम मिसाइल का टुकड़ा भारत में क्यों मिला? इसके बाद सीतारमण ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग अफवाहों को फैलाने में लगे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को कांग्रेस की भजन मंडली करार दिया। ये बातें उन्होंने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में कही।
रक्षामंत्री का कांग्रेस पर तंज: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुत सारे लोग हैं जो गलत सूचना फैला रहे हैं। लेकिन यह दुख की बात है कि हमारे अपने देश में कांग्रेस पार्टी की ‘भजन मंडली’ में बहुत सारे लोग हैं जो रक्षा बलों द्वारा हकीकत बताए जाने पर भी संदेह और सवाल उठा रहे हैं क्योंकि ये उन्हें सूट करता है। इसके अलावा उन्होंने विदेशी पत्रिका में छपे लेख को निराधार बताया जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तानी एफ़-16 विमान को मार गिराने पर शंका जताई गई थी। सीतारमण ने कहा कि एफ-16 का इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर और उसमें लगी मिसाइल का मलबा इसका सबूत है कि हमने पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर किसी ने दिखाया कि खुद अमेरिकी अधिकारी भी कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसी कोई भी जांच नहीं की है जिससे अमेरिकी पत्रिका की बात की पुष्टि हो।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाकर एयर स्ट्राइक की थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों को भारत पर हमले के लिए भेजा लेकिन भारतीय वायुसेना के मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया था। लेकिन अब एक अमेरिकी पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान के सभी एफ-16 लड़ाकू विमान सुरक्षित हैं।