भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है। कुछ दिनों पहले बिहार एनडीए के एक घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन का हाथ थाम लिया और तीन दिन पहले किसी तरह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दूसरे सहयोगी दल लोजपा को मना लिया तो अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में दो सहयोगी दल बिदक गए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल अपना दल (सोनेलाल) के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने भाजपा को बागी तेवर दिखाते हुए एकला चलने की धमकी दी है। एसबीएसपी के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार (26 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि अगर भाजपा ने सहयोगी दलों को सम्मान और सीट बंटवारे में उचित हिस्सेदारी नहीं दी तो वो लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेंगे।

राजभर ने कहा कि भाजपा के साथ सम्मानजनक सीट नहीं मिलने की स्थिति में वो राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पड़ोसी राज्य बिहार में भी 16 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर हमारी कोई डील नहीं होती है तो हम यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। बिहार में भी 16 सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे।” बता दें कि इससे पहले भी राजभर भाजपा से अपनी नाराजगी जता चुके हैं। दरअसल, 29 दिसंबर को गाजीपुर में पीएम मोदी की जनसभा है। भाजपा ने इसके लिए राजभर को आमंत्रित नहीं किया है। इससे वो उखड़े-उखड़े से हैं। उन्होंने एलान कर दिया है कि वो 29 दिसंबर को गाजीपुर नहीं जाएंगे।

राजभर से एक दिन पहले मंगलवार (25 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने भी आरोप लगाया था कि भाजपा सहयोगी दलों को सम्मान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, “अगर राज्य भाजपा के शीर्ष नेताओं का स्वभाव ऐसा ही रहा तो यूपी में एनडीए को बड़ा नुकसान हो सकता है।” हालांकि उन्होंने कहा, “हम 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में फिर से एनडीए सरकार चाहते हैं लेकिन भाजपा को यूपी में अपने सहयोगियों के साथ बेहतर बर्ताव करना होगा। भाजपा को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हार से भी सबक लेनी होगी। नहीं तो उत्तर प्रदेश में वैसा ही हो सकता है।” बता दें कि अपना दल के दो सांसद हैं। मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं।