लोकसभा चुनाव में विवादित बयानों का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा नेता और अमरावती से प्रत्याशी नवनीत राणा की तरफ से एक बार फिर धमकी भरे अंदाज में ओवैसी को चेतावनी दी गई है। कुछ दिन पहले ही नवनीत राणा ने कहा था कि अगर 15 सेकेंड दिए गए तो पता भी नहीं चलेगा कि छोटा और बड़ा भाई कहां गए। अब उसी कड़ी में नवनीत की तरफ से एक बार फिर तल्ख अंदाज में बड़ा बयान दिया गया है।
अब क्या बोल गईं नवनीत राणा
नवनीत राणा ने कहा कि हम लोग तो अपने घर के बाहर सजावट के रूप में तोप रखते है। ओवैसी कहते हैं कि मैंने अपने भाई को कंट्रोल में रखा है, ये अच्छी बात है वरना राम भक्त और मोदी जी के शेर तो अब हर नुक्कड़ पर हर मोड़ पर खड़े हुए हैं। मैं खुद जल्द फिर हैदराबाद आने वाली हूं। अब जानकारी के लिए बता दें कि नवनीत राणा की तरफ से ये बयान इसलिए आया क्योंकि ओवैसी ने खुद एक रैली में अपने छोटे भाई का जिक्र कर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने तो छोटे को रोक रखा है, आपको पता नहीं है, वो तो खुद अपने आप में एक तोप है। आप क्या चाहते हैं, उसे मैं ऐसे ही छोड़ दूं।
ओवैसी ने क्या कहा था?
वैसे नवनीत राणा का विवादित बयान देने का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस को लेकर उन्होंने जनसभा में कह दिया था कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पाकिस्तान को वोट देना। उनके बयान को लेकर तेलंगाना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अगर नवनीत के 15 सेकेंड वाले बयान की बात करें तो उसने भी राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया था। जिस अंदाज में वो बयान दिया गया, हैदराबाद की फिजा पूरी तरह बदल गई थी।
15 सेकेंड वाला बयान क्या था?
नवनीत राणा ने कहा था कि छोटा कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटे को मैं बस इतना बताना चाहूंगी कि तुम्हें तो फिर भी 15 मिनट चाहिएं, हमे तो सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिट को हटवाना है, पता भी नहीं चलेगा कि छोटे और बड़े कहां से आए थे और कहां को चले गए। ये चुनाव तो हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए है। जो भी मतदान होगा, वो सिर्फ देश हित में होगा। इस बार वोटिंग हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए करनी पड़ेगी।