नवजोत सिंह सिद्धू अपनी जनसभाओं में केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा पर खूब हमलावर हो रहे हैं। हालांकि कांग्रेस में जाने के बाद सिद्धू भले ही भाजपा की आलोचना कर रहे हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह भाजपा समर्थक थे और कई साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका जुड़ाव रहा था। अब सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर नवजोत सिंह सिद्धू खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां बता रहे हैं।

पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में अर्नब गोस्वामी ने लिखा है कि सिद्धू, ये आपके लिए…जनता के विशेष आग्रह पर खोज के लाया हूं। वीडियो की बात करें तो वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कहते सुनाई दे रहे हैं कि “भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है, भारतीय जनता पार्टी मेरी जननी है, मेरा स्वाभिमान है, मेरी पहचान है और जो मेरी मां की पीठ में छुरा घोंपेगा, उसे वोट डालना गोमांस खाने के बराबर है।” बता दें कि बीते पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उसके बाद से सिद्धू अक्सर अपने बयानों में भाजपा पर हमलावर रहे हैं।

बता दें कि फिलहाल कांग्रेस के स्टार कैंपेनर माने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनाव आयोग ने प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगायी हुई है। दरअसल सिद्धू ने बीते दिनों बिहार के कटिहार में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि “मैं मुस्लिम भाईयों को आगाह करना चाहता हूं कि ये लोग ओवैसी जैसे लोगों को लाकर तुम्हें बांटना चाहते हैं। वो तुम्हें बांटकर जीतना चाहते हैं। यदि तुम लोग एक रहे तो तुम यहां कुल जनसंख्या का 65 प्रतिशत हो, यहां अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक हैं तो सबकुछ पलट जाएगा। इससे मोदी की हार हो सकती है।” वहीं चुनाव आयोग ने सिद्धू के भाषण को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है।