लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपना इस्तीफा देने की जिद की तो उसके बाद कई राज्य के प्रभारियों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। अब मणिपुर में कांग्रेस के 12 विधायकों ने सांगठिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। सभी 12 विधायक जो संगठन के किसी पद पर काबिज थे, ने अपना इस्तीफा मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष गयखंगम को सौंप दिया है। अब वे नए तरीके से काम करने की बात कह रहे हैं।

राजधानी इंफाल स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस विधायकों ने बुधवार (29 मई) को कहा कि वे पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहते हैं और इसे मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास है। साथ ही उन्होंने संगठन की पुर्नसंचरना की ओर भी इशारा किय। बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर हार मिली है।

जिन विधायकों ने इस्तीफा दिए हैं, उनके नाम गोविंददास कोन्थौजम, के रणजीत सिंह, एन लोकेन सिंह, एमडी नासिर, डीडी थिसि, ख जॉयकिसन, फजुर रहीम, आरके इमो सिंह, के मेघचंद्र सिंह, चलमोलियन अमो, अल्फ्रेड के आर्थर और डी कोरुन्थांग हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी (पूर्वोत्तर) निंगोबम बूपेंद्र मितेई ने टि्वटर पर कहा कि विधायकों ने संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का फैसला किया है। इसके लिए इन विधायकों ने मणिपुर कांग्रेस कमेंटी के पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया।