Lok Sabha Election 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजनांदगांव में कहा, ‘भीमा मंडावी (9 अप्रैल को नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक) की हत्या से राजनीतिक साजिश की बू आती है। यदि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो फिर सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं दे रहे?’
आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस नेता पीसी चाको का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी कई राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी जो व्यावहारिक नहीं है। हर राज्य अलग होता है। हम एक-दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। यदि वे सिर्फ दिल्ली में गठबंधन करना चाहते हैं तो कांग्रेस आज भी तैयार है।’
सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक चंदे को लेकर एक अंतरिम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिलने वाले पैसे का स्रोत बताने को कहा है। सभी दलों को हर बॉन्ड और बैंक खातों में जमा कुल धनराशि की जानकारी देनी होगी। यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपनी होगी जिसके लिए 30 मई तक का समय दिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टाफ ने एकजुट होकर कहा, 'हम प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ अपनी सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं। हमें सैलरी नहीं मिली। हम साफ-साफ जानना चाहते हैं कि प्रबंधन में हो क्या रहा है?'
मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने कहा, 'सैन्य बल गैर-राजनीतिक होते हैं। ये किसी सरकार या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं हैं। ये देश से जुड़ी हैं।'
Lok Sabha Election 2019 में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसाः राष्ट्रीय राजमार्ग 42 के पास एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 9 लोगों के घायल होने की भी खबर है। हादसा अनंतपुर जिले के तानाकल्लू में हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर मौजूद है।
सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट का वो आदेश बदलने से इनकार कर दिया जिसमें पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रत्याशी सौमित्र खान को उनके जिले बांकुरा में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि उन्हें सिर्फ नामांकन दाखिल करने के लिए जिले में जाने की अनुमति मिल गई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मदुरु में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, 'जो सीमा की रक्षा के लिए खड़े हैं वे अमीर लोगों के बच्चे नहीं हैं। वे गरीब परिवारों के बच्चे हैं जो दो जून की रोटी भी नहीं जुटा सकते। हमारे प्रधानमंत्री उनकी शहादत का राजनीतिकरण कर रहे हैं।'
तमिलनाडुः इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई नामक्कल की पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी के ठिकाने पर हो रही है। यह छापेमारी अवैध रूप से नकदी रखे जाने की खुफिया जानकारी के बाद की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदला है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। आरके पुरम क्षेत्र का एक दृश्य...