बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं को टिकट कट चुके हैं। आडवाणी फिलहाल गांधीनगर और मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद हैं।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को हटाए जाने के वादे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर एक बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर ऐसा होता है तो सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरा देश जलेगा। मेरी बीजेपी से अपील है कि आग से खेलना बंद करे।’
भारतीय वायुसेना का बयानः 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ में F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल होने के अकाट्य सबूत हैं। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के MiG 21 बाइसन द्वारा उसे मार गिराने के भी सबूत हैं। उल्लेखनीय है कि इसी घटना के दौरान अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान चले गए थे। यह घटना भारत की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक के बाद हुई थी।
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल का दौरा किया। सोमवार (08 अप्रैल) को पहली बार यहां पहुंचे थे। उन्होंने वहां जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को हटाए जाने के वादे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर एक बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर ऐसा होता है तो सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरा देश जलेगा। मेरी बीजेपी से अपील है कि आग से खेलना बंद करे।'
भारतीय वायुसेना का बयानः 27 फरवरवी 2019 को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ में F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल होने के अकाट्य सबूत हैं। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के MiG 21 बाइसन द्वारा उसे मार गिराने के भी सबूत हैं।
जबलपुरः भारतीय सेना में एक और तोप 'धनुष' को शामिल कर लिया गया है। इसके लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं।
मणिपुर हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजे गए पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को रिहा करने का आदेश दिया है। उन्हें नवंबर 2018 में सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भुवनेश्वर स्थित विमानपत्तन प्राधिकरण में काम करने वाले एक इंजीनियर के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। नोएडा सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि छलेरा गांव की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि गाजियाबाद निवासी दुर्गेश नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम नामक पोर्टल के माध्यम से 2018 में दुर्गेश से हुई थी।
नोएडा के जारचा क्षेत्र में शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में उसके पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। दादरी के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि बिसाहड़ा गांव निवासी राजेश और रेणु की शादी चार साल पहले हुई थी। 6 अप्रैल को रेणु का शव उसके घर में पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला था। इस मामले में रेणु के पिता नरेंद्र ने राजेश राणा, ससुर प्रेम पाल राणा, सास दया देवी, देवर सोनू तथा ननद कमलेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा करार दिया। राबड़ी देवी ने कहा, ‘‘तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह है नरेंद्र मोदी। पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़। काम के कौनो बात नइखे..’’
उधर, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने रविवार को अपनी जान पर खतरा बताया। उन्होंने हरदोई के शाहाबाद में कहा, ‘‘रामपुर का चुनाव बहुत खतरनाक है। रामपुर के अधिकारी यहां मुझे चुनाव हराने और मुझे मारने के लिए आए हैं। मेरी हत्या कराने के लिए।’’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार (8 अप्रैल) को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दलितों-पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा। खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। साथ ही, बिहार से पलायन रोकने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान तेजस्वी ने प्रमोशन में भी आरक्षण देने का वादा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘आपका और देशवासियों का पिछले 5 साल में जो सहयोग, समर्थन मिला, उससे ही हम इस कार्य को सफलतापूर्वक कर पाए। इसके लिए देशवासियों और आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। कमेटी ने पिछले दो-तीन महीने लगातार मेहनत की। जन की, मन की बात, आशा, अपेक्षा, आकांक्षाओं को सुनने, समझने के लिए इस टीम ने मेहनत की। शायद हिंदुस्तान में पहली बार सरकार किन मुद्दों पर काम करे, इसे लेकर जनता से विचार-विमर्श हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र बनाने वाली टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘देश के सभी घरों में पीने का साफ पानी पहुंचाएंगे। तीन तलाक के खिलाफ भी कानून बनाएंगे।
बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आ चुके हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने वादे पूरे करती है। अब एयर स्ट्राइक पर पूरी दुनिया साथ देती है।
अरुण जेटली ने कहा, पिछली सरकार में गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे लगे। इसे हमने पूरा किया।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमारी सरकार में गरीबी सबसे तेजी से घटी है। महंगाई दर पिछले 5 साल में सबसे कम रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमारी सरकार में गरीबी सबसे तेजी से घटी है। महंगाई दर पिछले 5 साल में सबसे कम रही है।
अरुण जेटली ने कहा, अब भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। ये सरकार अपने वादे पूरे करती है।
बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में अब वित्त मंत्री अरुण जेटली जानकारी देंगे।
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी।
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी।
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए म्यूजियम बनाए जाएंगे।
राजनाथ सिंह बोले, 1400 लोगों पर एक डॉक्टर का अनुपात बनाएंगे। 75 मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।
2022 तक रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित कराया जाएगा।
सभी गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिलेगा। सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में सीटें बढ़वाई जाएंगी। मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी। 2022 तक सभी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, देश में सभी जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल करेंगे। किसानों के लिए एक लाख तक के कर्ज पर 5 साल तक ब्याज नहीं लिया जाएगा। एक देश एक चुनाव पर आम राय बनाने की कोशिश करेंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले, ‘‘60 साल बाद किसानों को 6000 रुपए मिलने की घोषणा हुई है। वहीं, 60 साल बाद ही छोटे दुकानदारों को पेंशन मिलेगी। विकास का पहिया काफी तेज गति से घूम रहा है। राम मंदिर बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। भारत के अंदर क्षेत्रीय असंतुलन को कम करेंगे।’’
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, देश के सभी किसानों 6000 रुपए सालाना मिलेंगे। छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के संकल्प पत्र में 75 संकल्प हैं। इसे 12 श्रेणियों में विभाजित किया गया और देश के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करके इसे तैयार किया गया।’’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘‘यह संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों की भागीदारी से बना है। अब हम 75 संकल्पों के साथ देश के सामने आ रहे हैं। ये संकल्प 2022 तक पूरे किए जाएंगे।’’
बीजेपी का संकल्प पत्र पेश होने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2014 में किए गए वादों का हिसाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा है। हम देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था में सुधार लाए हैं। मोदी सरकार पर घोटाले का एक भी आरोप नहीं लगा। बीजेपी सरकार ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति बनाई। अब देश की सीमाओं के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता।’’
Lok Sabha Election 2019 को बीजेपी कुछ ही देर में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। बता दें कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संकल्प पत्र कुछ देर पहले ही प्रकाशित होकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचा है।
काफी इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कुछ ही देर में अपना संकल्प पत्र पेश करेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य और लंबे समय से भाजपा के गढ़ रहे गुजरात में 1984 के बाद से कोई मुस्लिम सांसद चुन कर नहीं आया है।1984 के आम चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भरूच से चुनाव जीते थे। राज्य की आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी करीब नौ फीसदी है और वे पारंपरिक रूप से कांग्रेस समर्थक रहे हैं। कांग्रेस नेता पटेल 1984 में चंदूभाई देशमुख को हराकर चुनाव जीते थे। हालांकि 1989 में वह देशमुख से ही हार गए थे। पटेल इस समय राज्यसभा सदस्य हैं और वह भरूच सीट से 1977 और 1980 में भी चुनाव जीते थे। चुनावी विशलेष्कों का मानना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा 1990 में राज्य के सोमनाथ से शुरू कर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक निकाली गई रथयात्रा के बाद हिंदुत्व का उभार हुआ। इसका नतीजा यह रहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पेरियार का असली नाम इरोड वेंकट नायकर रामासामी था। वे तमिलनाडु के प्रमुख राजनेता थे। उन्होंने जस्टिस पार्टी का गठन किया था, जिसका सिद्धांत रूढ़ीवादी हिंदुत्व का विरोध करना था।
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में प्रचार जोर पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से ‘लालटेन’ के दिन पूरे हो गए हैं। बता दें कि लालटेन लालू प्रसाद नीत आरजेडी का चुनाव चिह्न है और पूर्व मुख्यमंत्री (लालू) चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं।
लालू ने नीतीश की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ट्विटर के जरिए कहा, ‘‘एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए। 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार। तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार।’’ कुमार ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में राजद पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘बिहार में हर घर में बिजली पहुंच गई है। अब लालटेन का कोई उपयोग नहीं है।’’
आतंकियों को फंड मुहैया कराने के मामले में हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक आज (8 अप्रैल) को एनआईए के सामने पेश होंगे। इसके लिए फारूक श्रीनगर स्थित अपने घर से दिल्ली पहुंच चुके हैं।
चुनाव आयोग ने रविवार को सहारनपुर के देवबंद में आयोजित महागठबंधन की चुनावी रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा ''मुस्लिम'' शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने ''भाषा'' को बताया कि उन्होंने मायावती द्वारा रैली में अपने भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल करते हुए वोट की अपील किए जाने पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि मायावती के इस बयान पर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आयोग ने यह कदम उठाया।