पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बूथ नंबर 49-50 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीएमसी सांसद प्रसुन्न बनर्जी और सुरक्षाबल का एक कर्मी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को ANI ने पोस्ट किया है।
Lok Sabha Election 2019 के 5वें चरण के तहत मतदान सोमवार (6 मई) को शुरू हो गया है। आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें यूपी की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग व लद्दाख संसदीय क्षेत्र में भी वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब लद्दाख डिवीजन को कश्मीर डिवीजन से अलग करके चुनाव कराए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 36.55% हुआ। वहीं, राजस्थान में 33.82%, झारखंड में 37.24%, मध्य प्रदेश में 31.46%, बिहार में 24.49%, उत्तर प्रदेश में 26.53% और जम्मू-कश्मीर में 6.54% वोट डाले गए हैं।।
बिहार की सारण लोकसभा सीट स्थित एक पोलिंग बूथ पर एक युवक ने गुस्से में EVM तोड़ दी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरी EVM लगाकर मतदान शुरू कराया गया है। फिलहाल ईवीएम तोड़ने की वजह पता नहीं लग पाई है।
उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित बूथ नंबर 289, 291 और 292 में EVM और VVPAT में गड़बड़ी होने की वजह से अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। उधर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के पुलवामा में बने पोलिंग बूथ में ग्रेनेड फेंके जाने की खबर है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। वहीं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर खुद को पीटने का आरोप लगाया है।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अपनी एक साल की सैलरी चीफ मिनिस्टिर रिलीफ फंड में दान दे दी है। बता दें कि नवीन ने अपनी सैलरी फानी चक्रवात पीड़ितों के लिए दान में दी है।
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बूथ नंबर 49-50 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीएमसी सांसद प्रसुन्न बनर्जी और सुरक्षाबल का एक कर्मी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को ANI ने पोस्ट किया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। राजभर ने कहा कि उन्होंने 13 अप्रैल की रात को राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जब उन्होंने (भाजपा) कहा कि आप हमारे चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें, तो मैंने उनसे कहा कि हम अपने चिन्ह पर लड़ेंगे और हम 1 सीट पर लड़ेंगे। लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं थे। इस्तीफा स्वीकार नहीं किया; चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।'
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत मध्य प्रदेश की सात सीटों पर मतदान हुआ। ऐसे में शाम चार बजे तक कुल 53.84 प्रतिशत वोटिंग हुई।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा- राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी की जनता को धोखा दिया है। मुझे ये समझ नहीं पता था कि वो इतने घमंडी हो जाएंगे अमेठी की जनता को लेकर कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे। इतना बड़ा अपमान करने की क्या जरूरत थी ?
आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंदर सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए । पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं ।आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी पार्टी छोड़ कर पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए थे । सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे ।
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर में एक मतदान केंद्र पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला मतदान करने पहुंचीं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के बूथ नम्बर 267 पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला वीरा अपने परिजनों के साथ मतदान के लिये पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को सहारा देने के लिये परिवार के तीन सदस्य आये थे।
CBSE 12th के बाद CBSE 10th का रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट में केरल की भावना एन सिवादास ने टॉप किया है। बता दें कि भावना के 500 में से 499 अंक आए हैं।
चुनाव आयोग ने आचार संहिता से महाराष्ट्र सरकार को रियायत दी है। बता दें कि चुनाव आयोग ने राहत देते हुए राज्य सरकार को इजाजत दी है कि वो सूखे से राहत के लिए कार्य कर सकें।
वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना मिजोरम में प्रवेश करने के मामले में बांग्लादेश से आए 12 संदिग्ध रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबैकथंगा ख्यांगते ने बताया कि बांग्लादेश से आठ महिलाओं एवं चार लड़कों को रविवार को एक मकान से यहां बावंगकान पुलिस थाने ले जाया गया। ऐसा संदेह है कि वे मानव तस्करी के पीड़ित हैं। ख्यांगते ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बिना सिम कार्ड वाले कुछ मोबाइल फोन मिले हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर हुए कथित बूथ कैप्चरिंग मामले में चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात 20 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों बूथों पर आज (6 मई) दोबारा मतदान कराया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने सोमवार को बताया कि उक्त दोनों मतदान केंद्रो के सभी 20 कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है।
अमेठी के अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं मिलने से एक युवक की मौत के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले तक प्रियंका गांधी मेरा नाम तक नहीं जानती थीं। अब वह बार-बार मेरा नाम ले रही हैं। आजकल तो वह अपने पति से ज्यादा मेरा नाम लेती हैं।