पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बूथ नंबर 49-50 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीएमसी सांसद प्रसुन्न बनर्जी और सुरक्षाबल का एक कर्मी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को ANI ने पोस्ट किया है।

Lok Sabha Election 2019 के 5वें चरण के तहत मतदान सोमवार (6 मई) को शुरू हो गया है। आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें यूपी की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की 7-7, बिहार की 5, झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग व लद्दाख संसदीय क्षेत्र में भी वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब लद्दाख डिवीजन को कश्मीर डिवीजन से अलग करके चुनाव कराए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 36.55% हुआ। वहीं, राजस्थान में 33.82%, झारखंड में 37.24%, मध्य प्रदेश में 31.46%, बिहार में 24.49%, उत्तर प्रदेश में 26.53% और जम्मू-कश्मीर में 6.54% वोट डाले गए हैं।।

बिहार की सारण लोकसभा सीट स्थित एक पोलिंग बूथ पर एक युवक ने गुस्से में EVM तोड़ दी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरी EVM लगाकर मतदान शुरू कराया गया है। फिलहाल ईवीएम तोड़ने की वजह पता नहीं लग पाई है।

उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित बूथ नंबर 289, 291 और 292 में EVM और VVPAT में गड़बड़ी होने की वजह से अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। उधर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के पुलवामा में बने पोलिंग बूथ में ग्रेनेड फेंके जाने की खबर है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। वहीं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर खुद को पीटने का आरोप लगाया है।

Live Blog

18:33 (IST)06 May 2019
Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने एक साल की सैलरी की दान, फानी पीड़ितों की होगी मदद

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अपनी एक साल की सैलरी चीफ मिनिस्टिर रिलीफ फंड में दान दे दी है। बता दें कि नवीन ने अपनी सैलरी फानी चक्रवात पीड़ितों के लिए दान में दी है।

17:17 (IST)06 May 2019
West Bengal: टीएमसी सांसद और सुरक्षाबल के बीच हुई हाथापाई, हावड़ा के बूथ 49-50 का मामला

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बूथ नंबर 49-50 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीएमसी सांसद प्रसुन्न बनर्जी और सुरक्षाबल का एक कर्मी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को ANI ने पोस्ट किया है।

16:57 (IST)06 May 2019
ओपी राजभर ने दिया इस्तीफा, साथ ही EC से की शिकायत

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। राजभर ने कहा कि उन्होंने 13 अप्रैल की रात को राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जब उन्होंने (भाजपा) कहा कि आप हमारे चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें, तो मैंने उनसे कहा कि हम अपने चिन्ह पर लड़ेंगे और हम 1 सीट पर लड़ेंगे। लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं थे। इस्तीफा स्वीकार नहीं किया; चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।'

16:48 (IST)06 May 2019
पांचवे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर हुआ मतदान, 4 बजे तक 53.84 प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत मध्य प्रदेश की सात सीटों पर मतदान हुआ। ऐसे में शाम चार बजे तक कुल 53.84 प्रतिशत वोटिंग हुई।

16:45 (IST)06 May 2019
स्मृति ईरानी की राहुल गांधी पर वार, कहा- फिर दिया अमेठी की जनता को धोखा

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा- राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी की जनता को धोखा दिया है। मुझे ये समझ नहीं पता था कि वो इतने घमंडी हो जाएंगे अमेठी की जनता को लेकर कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे। इतना बड़ा अपमान करने की क्या जरूरत थी ?

16:15 (IST)06 May 2019
केजरीवाल को लगा झटका, भाजपा में शामिल आप के विधायक देवेंद्र सहरावत

आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंदर सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए । पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं ।आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेयी पार्टी छोड़ कर पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए थे । सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे ।

16:13 (IST)06 May 2019
Rajasthan: श्रीगंगानगर में 114 वर्षीय महिला ने किया मतदान, सहारे के लिए मौजूद रहे परिवार के तीन सदस्य

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर में एक मतदान केंद्र पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला मतदान करने पहुंचीं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के बूथ नम्बर 267 पर 114 वर्ष से अधिक उम्र की महिला वीरा अपने परिजनों के साथ मतदान के लिये पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को सहारा देने के लिये परिवार के तीन सदस्य आये थे।

15:26 (IST)06 May 2019
CBSE Class-10th Result: केरल से भावना ने किया टॉप, 500 में 499 अंक किए प्राप्त

CBSE 12th के बाद CBSE 10th का रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्ट में केरल की भावना एन सिवादास ने टॉप किया है। बता दें कि भावना के 500 में से 499 अंक आए हैं।

15:24 (IST)06 May 2019
चुनाव आयोग ने दी महाराष्ट्र सरकार को रियायत, सूखे ग्रस्त के लिए कर सकेंगे राहत कार्य

चुनाव आयोग ने आचार संहिता से महाराष्ट्र सरकार को रियायत दी है। बता दें कि चुनाव आयोग ने राहत देते हुए राज्य सरकार को इजाजत दी है कि वो सूखे से राहत के लिए कार्य कर सकें।

14:34 (IST)06 May 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान
14:22 (IST)06 May 2019
आज दोपहर 3 बजे आएगा CBSE 10th का रिजल्ट
13:56 (IST)06 May 2019
विदाई से पहले वोट डालने गई यह दुल्हन
13:11 (IST)06 May 2019
मिजोरम में 12 संदिग्ध रोहिंग्या गिरफ्तार

वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना मिजोरम में प्रवेश करने के मामले में बांग्लादेश से आए 12 संदिग्ध रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबैकथंगा ख्यांगते ने बताया कि बांग्लादेश से आठ महिलाओं एवं चार लड़कों को रविवार को एक मकान से यहां बावंगकान पुलिस थाने ले जाया गया। ऐसा संदेह है कि वे मानव तस्करी के पीड़ित हैं। ख्यांगते ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बिना सिम कार्ड वाले कुछ मोबाइल फोन मिले हैं।

13:10 (IST)06 May 2019
लखीसराय के बूथ कैप्चरिंग मामले में 20 चुनावकर्मी निलंबित

लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रों 339 और 340 पर हुए कथित बूथ कैप्चरिंग मामले में चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात 20 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों बूथों पर आज (6 मई) दोबारा मतदान कराया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने सोमवार को बताया कि उक्त दोनों मतदान केंद्रो के सभी 20 कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

12:16 (IST)06 May 2019
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कही यह बात
11:40 (IST)06 May 2019
पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद वोट डालने पहुंचा युवक
10:56 (IST)06 May 2019
बाराबंकी में युवती का आरोप- सिपाही ने की अभद्रता
10:27 (IST)06 May 2019
राजनाथ सिंह बोले- लखनऊ में चुनौती नहीं दे पाएगा महागठबंधन
10:26 (IST)06 May 2019
बिहार के छपरा में युवक ने तोड़ी EVM, हुए 2 टुकड़े
10:02 (IST)06 May 2019
पुलवामा में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड हमला

जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है।

09:59 (IST)06 May 2019
स्मृति ईरानी बोलीं- आजकल अपने पति का कम, मेरा नाम ज्यादा लेती हैं प्रियंका गांधी

अमेठी के अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं मिलने से एक युवक की मौत के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले तक प्रियंका गांधी मेरा नाम तक नहीं जानती थीं। अब वह बार-बार मेरा नाम ले रही हैं। आजकल तो वह अपने पति से ज्यादा मेरा नाम लेती हैं।

09:56 (IST)06 May 2019
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में डाला वोट
09:50 (IST)06 May 2019
105 साल की मां को कंधे पर लादकर वोट डलवाने पहुंचा बेटा, देखें तस्वीर
09:03 (IST)06 May 2019
बीजेपी प्रत्याशी ने TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया हमला करने का आरोप
08:36 (IST)06 May 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में वोट डालने वालों ने इस तरह लगाई लाइन
08:20 (IST)06 May 2019
BSP सुप्रीमो मायावती ने भी किया मतदान, देखें फोटो
07:56 (IST)06 May 2019
केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट
07:51 (IST)06 May 2019
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्नी के साथ किया मतदान