दिल्ली में आरके पुरम सेक्टर 7 में सोनिया गांधी के कैंप के आगे आग लग गई। वहीं मौके पर चार दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। अच्छी बात यह है कि घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं सामने आई है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केरल में तीन जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आईएसआईएस कासरगोड मॉडल के केरल कनेक्शन के संदर्भ में की थी। यहां से गिरफ्तार किए गए लोगों का पर आईएआईएस ज्वॉइन करने के लिए भारत छोड़ने वाले लोगों से संदिग्ध संपर्क पाया गया है। 3 गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह की इंदिरा-सोनिया पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, ‘क्या बीजेपी के स्तर को लेकर कोई आश्चर्य होना चाहिए? जब प्रधानमंत्री संसद में एक महिला के बारे में ऐसी बात कर सकते हैं, उसे शूर्पणखा कह सकते हैं। देश की महिलाएं ने यह सब देखा है।’
Highlights
दिल्ली में आरके पुरम सेक्टर 7 में सोनिया गांधी के कैंप के आगे आग लग गई। वहीं मौके पर चार दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। अच्छी बात यह है कि घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं सामने आई है।
अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो खुश हैं कि प्रियंका याद रखे हैं कि वो कितनी बार अमेठी आी हैं। इसके साथ ही स्मृति ने कहा कि शायद वो इसलिए गिन रही हैं कि चूंकि वो ये नहीं बता सकती कि पिछले 15 साल से अमेठी के सांसद कहा हैं।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केरल में तीन जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आईएसआईएस कासरगोड मॉडल के केरल कनेक्शन के संदर्भ में की थी। यहां से गिरफ्तार किए गए लोगों का पर आईएआईएस ज्वॉइन करने के लिए भारत छोड़ने वाले लोगों से संदिग्ध संपर्क पाया गया है। 3 गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।
बीजेपी सांसद राजवीर सिंह की इंदिरा-सोनिया पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, 'क्या बीजेपी के स्तर को लेकर कोई आश्चर्य होना चाहिए? जब प्रधानमंत्री संसद में एक महिला के बारे में ऐसी बात कर सकते हैं, उसे शूर्पणखा कह सकते हैं। देश की महिलाएं ने यह सब देखा है।'
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रैली करने पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुझे आज भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री की जाति कौन सी है। विपक्ष और कांग्रेस सिर्फ विकास से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। हमने कभी भी उनके खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।'
जम्मू-कश्मीरः लेह-श्रीनगर नेशनल हाइवे क्रमांक 1 पर स्थित जोजिला दर्रा 4 महीनों बाद खुला है। बर्फबारी के चलते यहां के हाईवे अक्सर प्रभावित रहते हैं।
जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के चन्पोरा में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले दो आतंकियों को बड़गाम के वठोरा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को हमलों को अंजाम दिया था।
अमेठी में गईं प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुद्दे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य हैं। राष्ट्रवाद का मतलब है लोगों की समस्या हल करना। वे लोगों की समस्याएं सुनते नहीं हैं, उन्हें दबाते हैं। यह न तो लोकतंत्र है और न राष्ट्रवाद है। वे पैसे, साड़ी और जूते बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं जो गलत है। अमेठी के लोगों ने आज तक किसी के सामने भीख नहीं मांगी। मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं। अमेठी-रायबरेली के लोगों को खुद पर गर्व है।'
बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के आरोपों पर कहा, 'जब आपके पास कोई विजन नहीं है, पिछले साढ़े चार साल में कुछ किया नहीं तो अब आप इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, आप ऐसी नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा।'
New Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक सीआरपीएफ जवान को पकड़ा जिसके पास दो आधार कार्ड थे। जांच के दौरान पता चला कि दोनों में नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम और पते सब अलग-अलग हैं। उसके पास से मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आगे जांच जारी है।
एविएटर्स गिल्ड के वाइस प्रेसिडेंट ए वलियानी ने कहा, 'हम सरकार और सभी शेयर होल्डर्स से अपील कर चुके हैं। वित्त मंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं। हमने अपील की है कि 22 हजार लोगों के जीविकोपार्जन का स्रोत दांव पर है। हम नहीं जानते जेट एयरवेज को अब कौन लीड कर रहा है। हम जानना चाहते हैं कि क्या गलत हो रहा है।'
जम्मू-कश्मीरः उधमपुर के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के अभाव के चलते बच्चे खुले में पढ़ाई करने को मजबूर है। पंचारी के तुर्गा गांव से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो यहां की दुर्दशा बताई जा रही है। गांव के सरपंच पी कुमार कहते हैं, 'स्कूल में 50 बच्चों का नाम दर्ज है। लेकिन बिल्डिंग में उनकी व्यवस्था नहीं हो पाई। हमने राज्यपाल से मदद के लिए अपील की है।'
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित टुलिप गार्डन में इन दिनों पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है। आतंक से त्रस्त घाटी में फूलों की खूबसूरती से पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के भी चेहरे खिले हैं।
पंजाब में बर्गर वेंडर आरपी सिंह लुधियाना लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। सिंह कहते हैं, 'अगर मैं जीता तो शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई कर गरीबों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा। मैं बड़े-बड़े पोस्टर लगाने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन में स्कूटर पर ही कैंपेन करके आत्मविश्वास के साथ जीत को लेकर आश्वस्त हूं।'
एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा- आजादी की लड़ाई में जिन्ना का बड़ा योगदान था। सिर्फ मुस्लिम होने के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
शुक्रवार (26 अप्रैल) को कर्नाटक के कारवार में आईएनएस विक्रांत में आग लग गई थी। इस हादसे में नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की जान चली गई थी। रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गोवा में महिला पर्यटक एक होटल में मृत पाई गई। घटना शनिवार (27 अप्रैल) की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नॉर्थ गोवा के अरपोरा विलेज होटल से महिला का शव बरामद किया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए पणजी के पास बेंबोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
Lok Sabha Election 2019 के लिए ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। पांचवें चरण की सीटों पर नेताओं ने फोकस तेज कर दिया है। रविवार (28 अप्रैल) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें से दो बिहार के सारण और सीतामढ़ी में होंगी, जबकि दो उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज और बाराबंकी में होंगी।