Lok Sabha Election 2019: मंगलवार (09) अप्रैल को नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिजनों ने भी गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण में मतदान किया। विधायक के साथ-साथ नक्सली हमले में सुरक्षा बल के पांच जवान भी शहीद हो गए थे।

Lok Sabha Election 2019 के लिए गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण का मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहाः अरुणाचल प्रदेश (2 सीट- 66 फीसदी), बिहार (4 सीट- 50 फीसदी), लक्षद्वीप (1 सीट- 66 फीसदी), महाराष्ट्र (7 सीट- 56 फीसदी), मेघालय (2 सीट- 67.16 फीसदी), ओडिशा (4 सीट- 68 फीसदी), उत्तर प्रदेश (8 सीट- 63.69 फीसदी)। अभी अंतिम आंकड़ों में मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।

Lok Sabha Election 2019 के पहले चरण के तहत आज (11 अप्रैल) को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रही है। उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट भी इनमें ही शामिल है। यहां स्थित एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हा अपनी बारात छोड़कर मतदान करने पहुंचा।

जेट एयरवेज ने गुरुवार-शुक्रवार की रात के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऑपरेशनल कारणों के चलते निरस्त कर दिया है।

 

Live Blog

20:32 (IST)11 Apr 2019
लेह-मनाली हाइवे से हटाई जा रही बर्फ, थमी रफ्तार

हिमाचल प्रदेशः कुल्लू जिले में ब्यास नल्ला में बर्फ से रफ्तार थम सी गई। मनाली-लेह हाइवे पर बर्फ हटाने का काम जारी है।

20:31 (IST)11 Apr 2019
Lok Sabha Election 2019: दो दिन पहले नक्सली हमले में गई थी विधायक की जान, आज परिजनों ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2019: मंगलवार (09) अप्रैल को नक्सली हमले में जान गंवाने वाले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिजनों ने भी गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण में मतदान किया। विधायक के साथ-साथ नक्सली हमले में सुरक्षा बल के पांच जवान भी शहीद हो गए थे।

20:29 (IST)11 Apr 2019
Lok Sabha Election 2019 का पहला चरणः बिहार में सिर्फ 50 फीसदी मतदान

Lok Sabha Election 2019 के लिए गुरुवार (11 अप्रैल) को पहले चरण का मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहाः अरुणाचल प्रदेश (2 सीट- 66 फीसदी), बिहार (4 सीट- 50 फीसदी), लक्षद्वीप (1 सीट- 66 फीसदी), महाराष्ट्र (7 सीट- 56 फीसदी), मेघालय (2 सीट- 67.16 फीसदी), ओडिशा (4 सीट- 68 फीसदी), उत्तर प्रदेश (8 सीट- 63.69 फीसदी)। अभी अंतिम आंकड़ों में मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।

19:27 (IST)11 Apr 2019
जमकर भिड़े टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता, तोड़ीं कुर्सियां

पहले चरण के मतदान के दिन कई राज्यों में सियासी कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरें सामने आईं। आंध प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और कुर्सियां तोड़ी गईं।

17:10 (IST)11 Apr 2019
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व बीजेपी नेता रवि दत्त मिश्रा

पूर्व बीजेपी नेता रवि दत्त मिश्रा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पार्टी की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सदस्यता ली। बता दें कि रवि बीजेपी छोड़ने के बाद सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

15:48 (IST)11 Apr 2019
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: नागपुर में हुई 38.35% वोटिंग

महाराष्ट्र के नागपुर संसदीय क्षेत्र में 38.35% मतदान हुआ है। यह आंकड़ा दोपहर 3 बजे तक का है।

14:29 (IST)11 Apr 2019
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दुनिया की सबसे छोटी महिला ने नागपुर में डाला वोट

दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आम्गे ने नागपुर स्थित एक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया।

13:35 (IST)11 Apr 2019
यूपी के कैराना में बिना ID वोट डालने पहुंच थे कुछ लोग, BSF जवानों ने की हवाई फायरिंग

उत्तर प्रदेश के कैराना वोटिंग बूथ में झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग बिना ID के वोट डालने पहुंचे थे। जिनको बीएसएफ जवानों ने जब रोकने की कोशिश तो माहौल गरमा गया। जिसके बाद जवानों ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को काबू किया।

13:26 (IST)11 Apr 2019
राय बरेली से नामांकन दाखिल करेंगी सोनिया गांधी, नॉमिनेशन से पहली किया हवन

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज सोनिया गांधी नामांकन दाखिल करेंगी। ऐसे में सोनिया ने नॉमिनेशन से पहले पूजा पाठ की। वहीं इसके बाद सोनिया का रोड शो शुरू हुआ। बता दें कि एक तरफ जहां आज सोनिया राय बरेली से नामांकन भर रही हैं तो वहीं उनके बेटे के राहुल के खिलाफ अमेठी से स्मृति ईरानी भी आज नामांकन दाखिल करेंगी।

13:12 (IST)11 Apr 2019
अमेठी में शुरू हुआ स्मृति ईरानी का रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी मौजूद हैं। ऐसे में नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ने रोड शो किया। इस रोड शो में स्मृति के साथ यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

12:46 (IST)11 Apr 2019
आंध्र प्रदेश: पुतलपट्टू बूथ के बाहर भिड़े YSRCP और TDP कार्यकर्ता, एक की मौत

आंध्र प्रदेश के नरसरावपेट बूथ में YSRCP और TDP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दोनों को रोकने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ीं। वहीं पुतलपट्टू बूथ पर भी YSRCP और TDP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिसमें एक की मौत हो गई है।

11:31 (IST)11 Apr 2019
ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर भटका रास्ता, जाना था दिनाजपुर, पहुंच गया बिहार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर आज रास्ता भटक गया। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी से उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रही रही थीं। लेकिन उनका हेलिकॉप्टर बिहार पहुंच गया। दरअसल इस बात का जिक्र ममता ने अपनी रैली के दौरान किया और बताया कि जिस रास्ते को पूरा करने में 22 मिनट लगने थे उसे पूरा करने में 57 मिनट लग गए।

11:25 (IST)11 Apr 2019
परिवार के साथ नितिन गडकरी ने किया वोट, कहा- 100 प्रतिशत मतदान के साथ मनाएं लोकतंत्र का त्योहार

नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत वोट दिया। बता दें कि गडकरी अपने परिवार के साथ वोट डालने गए थे। वहीं वोट डालने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। इसे 100 प्रतिशत मतदान देकर मनाएं।

11:20 (IST)11 Apr 2019
Andhra Pradesh: पूलिंग बूथ के अंदर ही भिड़ गए पार्टी के कार्यकर्ता, जमकर चले लात घूंसे, देखे VIDEO

आंध्र प्रदेश के नरसरावपेट बूथ में YSRCP और TDP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दोनों को रोकने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ीं।


10:52 (IST)11 Apr 2019
2019 Lok Sabha Election: जानें 9 बजे तक कहां हुई कितनी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 18.12 प्रतिशत, मिजोरम में 17.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 10.2 प्रतिशत और मणिपुर में 10.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

10:02 (IST)11 Apr 2019
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट, कहा- तीन बार से है हैदराबाद से सांसद

AIMIM चीफ और हैदराबाद से पार्टी के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डाला। बता दें कि वो तीन बार से सांसद हैं।

09:49 (IST)11 Apr 2019
जन सेना प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ में तोड़ी EVM, देखें VIDEO

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मुधुसुधन गुप्ता ने EVM ही तोड़ दी है। बता दें कि पूरा मामला अनंतपुर जिले के गूटी पोलिंग बूथ का है। पुलिस ने प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है।

08:34 (IST)11 Apr 2019
Uttarakhand: हरिद्वार के देवलचौर बूथ पहुचें पूर्व सीएम हरीश रावत, लाइन में लगकर किया वोट डालने का इंतजार

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार के देवलचौर बूथ वोट देने पहुंचे। वोट डालने से पहले वो लाइन में लगे। बता दें कि प्रदेश की सभी 5 सीटों पर आज ही मतदान हो जाएगा।

08:23 (IST)11 Apr 2019
ढोल नगाड़ों और फूलों के साथ हो रहा है वोटर्स का स्वागत, देखें VIDEO

बागपत के बारोट में बूथ नंबर 126 पर वोटर्स का स्वागत ढोल नगाड़ों और फूलों के साथ किया जा रहा है। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने पोस्ट किया है।

07:52 (IST)11 Apr 2019
पहले चरण की वोटिंग के लिए शुरू हुआ मतदान, पीएम मोदी ने की जनता से वोट करने की अपील

मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं, जिनके निर्वाचन क्षेत्र पहले चरण में आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान कर रहे हैं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

07:50 (IST)11 Apr 2019
RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट, कहा- ये हमारा कर्तव्य

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अध्यक्ष मोहन भागवत ने नागपुर में पहले चरण के दौरान वोट डाला। वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि वोट करना हमारा कर्तव्य है और सभी को वोट करना चाहिए।

07:45 (IST)11 Apr 2019
Lok Sabha Elections 2019: अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- महापरिवर्तन की प्रक्रिया का पहला चरण

2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के शुरुआती समय में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा- 'आज महापरिवर्तन की प्रक्रिया का पहला चरण है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन सबको घर से बाहर आकर अपना अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए स्वस्थ लोकतंत्र, सशक्त संविधान और भाईचारे को बचाये-बनाये रखना चाहते हैं। आज आपको देश पुकार रहा है!'