मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने कंप्यूटर बाबा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बता दें कि बीजेपी की ओर से आयोग को शिकायत की गई थी कि वह (कंप्यूटर बाबा) कांग्रेस भोपाल के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार कर रहे थे और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का रहे थे। चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर कंप्यूटर बाबा से जवाब मांगा है।
प्रयागराज के एक होटल में पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री बैन कर दी गई है। इस होटल का नाम मिलन पैलेस बताया जा रहा है। होटल संचालक का कहना है कि यह कदम पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया।
बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर करारा झटका लगा है। दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी की भ्रष्टाचार नंबर-1 वाली टिप्पणी के बाद बोफोर्स के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती को कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है। पार्टी ने कहा कि हम बोफोर्स के मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं। साथ ही, पूछा है कि क्या पिछले 5 साल की गलतियों के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार हैं?
मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने कंप्यूटर बाबा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बता दें कि बीजेपी की ओर से आयोग को शिकायत की गई थी कि वह (कंप्यूटर बाबा) कांग्रेस भोपाल के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार कर रहे थे और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़का रहे थे। चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर कंप्यूटर बाबा से जवाब मांगा है।
ओडिशा में फानी से काफी नुकसान हुआ था। जिसके चलते अभी तक ढर्रे पर नहीं आ पाई है जिंदगी। ऐसे में भुवनेश्वर सहित बाकी जगहों पर भी राहत कार्य जारी है।
Alwar Gang Rape: पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ही पहले से ही 5 आरोपी पुलिस से गिरफ्तर में हैं। गौरतलब है कि अलवर- थानागाजी बायपास पर 26 अप्रैल को एक महिला का उसके पति के सामने ही गैंग रेप किया गया था।
सैम पित्रोदा ने बयान देते हुए कहा- अब क्या है 84 का, आपने क्या किया पिछले 5 साल में, उसकी बात करिए। 84 में हुआ तो हुआ। आपको जॉब के लिए वोट दिया गया था। आपको 200 स्मार्ट सिटीज के लिए वोट दिया गया था। आपने वो भी नहीं किया। आपने कुछ नहीं किया इसलिए आप यहां वहां गप लगाते हैं।
पूर्वी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आप के आरोपों पर पलटवार करते हुआ कहा- अगर वो सबूत ले आएं तो मैं अभी राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। यहां तक कि वो 23 को भी ले आएंगे तो भी दे दूंगा। लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल सबूत नहीं लाए तो क्या वो मेरे चैलेंज स्वीकार कर राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। गौरतलब है कि आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गौतम गंभीर के पैमप्लेट्स में लिखा जा रहा है कि वो (आतिशी) एक मिक्स ब्रीड की अच्छी उदाहरण हैं।
यूपी के जौनपुर में पीएम मोदी ने मायावती पर हमला करते हुए कहा- बहनजी को 23 मई के बाद समझ आएगा की उनको यूपी के बाहर रखने के लिए गेम खेला गया। अभी बहनजी उनके लिए वोट मांग रही हैं जिन्होंने बाबा साहब आम्बेडकर को लैंड माफिया कहा था और कदम कदम पर उनकी बेइज्जती की थी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो उन्हें खुला चैलेंज देती हैं कि वो साबित कर के दिखा दें कि हम में से कोई भी कोल माफिया है तो वो अपने सभी 42 प्रत्याशियों के नाम वापस ले लेंगी। लेकिन अगर आप (मोदी) झूठे निकले तो आपको जनता के सामने कान पकड़कर सौ बार उठक बैठक लगानी पड़ेगी।
प्रतापगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया और कहा- इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा। राजनीतिक शक्ति बड़े बड़े प्रचार से नहीं आती है, टीवी पर दिखाने से नहीं आती है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा- 2014 के बाद आखिर कैसे बम धमाकों पर लगाम लगी है ? जम्मू-कश्मीर में कैसे आंतकी गतिविधियां कम हुई हैं ? ये सिर्फ देशहित का प्राथमिकता देने के चलते हुआ। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा किया।
मथुरा जिले में अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में बुधवार को पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और सास, ससुर तथा एक देवर को बरी कर दिया। इस मामले में आरोपी एक नाबालिग देवर के खिलाफ सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।
फिल्म उद्योग में काम करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और गोवा जाने के नाम पर हुए झगड़े के दौरान जबरन उसके केश काट दिए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। युवती की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने बुधवार को व्यक्ति के खिलाफ मामल दर्ज किया। उसकी पहचान अमित शेलर के रूप में की गई है और वह वंगानी इलाके का रहने वाला है।
ऋषिकेश के निकट राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर बस्ती में एक आदमखोर तेंदुए ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। मोतीचूर रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने आज यहां बताया कि देवकी देवी कल दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से बाहर निकली थी लेकिन शाम तक उसके वापस न आने पर उसके घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद कल देर शाम देवकी का अधखाया शव मोतीचूर बस्ती से सटे जंगल में झाड़ियों से बरामद हुआ।
उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को ‘बहुत खराब’ हो गई और इसके और अधिक खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। सरकार द्वारा संचालित सफर ने यह जानकारी दी। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 341 पर था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
पंजाब सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध पर एक जनसभा के दौरान चप्पल फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला शामिल थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा में पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के 168 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिये जाने के बाद विपक्षी दल माकपा ने बुधवार को कहा कि उसने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में फिर से चुनाव कराने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। इस भाजपा शासित राज्य के दूसरे विपक्षी दल कांग्रेस ने भी दावा किया कि वह भी बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत में ऐसी ही याचिका दायर करेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तरनीकांति ने कहा कि इस लोकसभा सीट के 30 विधानसभा क्षेत्रों में से 26 के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को पुनर्मतदान होगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि वह देश में जहां-जहां जा रहे हैं वहां मोदी-मोदी का नारा ही सुनाई दे रहा है। यह केवल नारा नहीं बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता का प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद है। 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना के बाद मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे नगर निकाय ने अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 अस्पतालों को सील कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई तब की गई है, जब पिछले महीने बंबई उच्च न्यायालय ने ठाणे नगर निगम (टीएमसी) को उन सभी निजी अस्पतालों एवं र्निसंग होम्स को सील करने का निर्देश दिया था जो दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बिना चल रहे थे।
जयपुर पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बगरू थाना क्षेत्र से बुधवार को 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान खान 14 वर्षीय एक छात्रा को 26 अप्रैल को पीड़िता को जयपुर से करीब 28 किलोमीटर दूर बगरू ले गया और वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को आइपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह बीते एक सप्ताह में इस प्रकार की तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले दो बार में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 11 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले में बुधवार रात चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश गुर्जर के रूप में की गई है। आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।
राजस्थान में जैसलमेर जिले के लाठी पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को बोलेरो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि भोजक गांव के पास दोपहर में एक बोलेरो की सामने से आ रही कार से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायलों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर 228 यात्रियों को लेकर आ रहे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान को पहिए में आवाज आने के चलते बुधवार को आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विमान में सवार एक यात्री के अनुसार, सिंगापुर से आ रहे विमान ए 380-800 के पहिये में कुछ आवाज की समस्या थी और उसे टर्मिनल तक ले जाया गया। बाद में रनवे से पार्किंग स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी विफलताओं के लिए नेहरू-गांधी परिवार को दोषी ठहराने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक ऐसे स्कूली छात्र की तरह हैं जो अपना होमवर्क करने में विफल रहे हैं। उनके बहाने होते हैं कि पंडित नेहरू ने उनकी उत्तर-पुस्तिका ले ली है और इंदिरा गांधी ने उसका नाव बना दिया।