योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब चुनाव आयोग भी सख्त होता नजर आ रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने गाजियाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार (2 अप्रैल) तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। यह रिपोर्ट योगी के उस बयान पर मांगी जा रही है, जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को ‘मोदी की सेना’ कहकर संबोधित किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे सेना का अपमान करार दिया था।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की। राज्य के वेल्लोर में एक सीमेंट गोडाउन से छापे के दौरान 11.53 करोड़ रुपए जब्त किए।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का फ्लैट आज (1 अप्रैल) को बिक गया। इसकी बोली 1.8 करोड़ रुपए लगाई गई। यह फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा इलाके में था। यह 600 स्क्वॉयर फीट में बना हुआ था। इस फ्लैट की नीलामी स्मगलिंग एवं फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के तहत की गई।
Highlights
योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब चुनाव आयोग भी सख्त होता नजर आ रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने गाजियाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार (2 अप्रैल) तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। यह रिपोर्ट योगी के उस बयान पर मांगी जा रही है, जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को 'मोदी की सेना' कहकर संबोधित किया था।
योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब चुनाव आयोग भी सख्त होता नजर आ रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने गाजियाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार (2 अप्रैल) तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। यह रिपोर्ट योगी के उस बयान पर मांगी जा रही है, जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को 'मोदी की सेना' कहकर संबोधित किया था।
योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब चुनाव आयोग भी सख्त होता नजर आ रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने गाजियाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार (2 अप्रैल) तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। यह रिपोर्ट योगी के उस बयान पर मांगी जा रही है, जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी को 'मोदी की सेना' कहकर संबोधित किया था।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई की। राज्य के वेल्लोर में एक सीमेंट गोडाउन से छापे के दौरान 11.53 करोड़ रुपए जब्त किए।
परिवार से नाराज चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने आरजेडी प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े करने के ऐलान के बाद अब एक और कदम उठाया है। तेज प्रताप ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम से एक मोर्चा बनाया है। यह आरजेडी से अलग नहीं है बल्कि पार्टी का ही एक हिस्सा है। उन्होंने इसे 'लालू-राबड़ी मोर्चा' नाम दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जहानाबाद और शिवहर सीट अपने समर्थकों को देने की मांग भी दोहराई।
परिवार से नाराज चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने आरजेडी प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े करने के ऐलान के बाद अब एक और कदम उठाया है। तेज प्रताप ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम से एक मोर्चा बनाया है। यह आरजेडी से अलग नहीं है बल्कि पार्टी का ही एक हिस्सा है। उन्होंने इसे 'लालू-राबड़ी मोर्चा' नाम दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जहानाबाद और शिवहर सीट अपने समर्थकों को देने की मांग भी दोहराई।
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए नाकाम हमले के मामले में सोमवार को एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि जम्मू की तरफ जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर जवाहर सुरंग पार करने के तुरंत बाद हमला किया गया था। यह जगह बनिहाल शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर थी। सैंट्रो कार के एक सिलेंडर में आग लगने के बाद यह घटना हुई थी।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का फ्लैट आज (1 अप्रैल) को बिक गया। इसकी बोली 1.8 करोड़ रुपए लगाई गई। यह फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा इलाके में था। यह 600 स्क्वॉयर फीट में बना हुआ था। इस फ्लैट की नीलामी स्मगलिंग एवं फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के तहत की गई।
मुंबई के मरोल इलाके में स्थित वुडलैंड क्रेस्ट रेजिडेंशियल सोसायटी में सोमवार (1 अप्रैल) को एक तेंदुआ देखा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र दारूल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना जमील सिकरोढवी का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर रात निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। मौलाना जमील काफी समय से दारूल उलूम देवबंद मे बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे काफी समय से बीमार थे ओर उन्हें उपचार के लिये दिल्ली के अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। देवबंद दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी सहित देवबंद की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक ओर शैक्षिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत शाहजहांपुर (एससी), मिश्रिख (एससी), फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन (एससी), हमीरपुर सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। शाहजहांपुर से अमर चंद जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंस कसते हुए रविवार को कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के ‘चौकीदार’ बने हैं, तब से विदेश घूमने वालों को मां गंगा की याद आने लगी है। अयोध्या की हाल की यात्रा के दौरान रामलला के तिरपाल के मंदिर में दर्शन नहीं करने पर प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का डर था कि अगर वे मंदिर में भगवान को ‘प्रणाम’ करेंगी तो उनके वोट कम हो जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज (1 अप्रैल) मैनपुरी में नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि, उनके नॉमिनेशन से पहले मैनपुरी में एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। नेशनल हाइवे-2 का यह इलाका थाना दन्नाहार के अंतर्गत आता है। यह ग्रेनेड मुलायम सिंह के काफिले वाले रूट पर पाया गया। इसके बाद उनके रूट में बदलाव कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंपियरगंज के करमैनी के पास भीषण सड़क हादसा होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 4 लोगों के मौके पर ही जान गंवाने की सूचना सामने आ रही है।
भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को दावा किया कि ‘‘चूक’’ के चलते 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था। उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि पुलवामा हमले के कुछ दिन पहले 8 फरवरी को कश्मीर से ‘अत्यंत जरूरी’ सैन्य दस्तावेज में सैनिकों की आवाजाही के पहले इलाके में चौकसी बढ़ाने को कहा गया था।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। नाईक ने 28 मार्च को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुझसे मुलाकात करके एक पुस्तक ‘सुल्तानपुर इतिहास की झलक’ तथा ज्ञापन दिनांक 25-03-2019 को दिया गया। इसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल करने तथा उसका नामांतरण कर प्राचीन नाम कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है।’’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों का गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में सरकार बनाएगा। राव ने कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो मैं राष्ट्रीय पार्टी शुरू करूंगा। स्वास्थ्य, कानूनी, प्रशासनिक मामलों के साथ ही संविधान में बदलाव की जरूरत है।’’ टीआरएस प्रमुख ने कहा कि ‘‘आपके आशीर्वाद से मैं राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल लाऊंगा।’’ राव केंद्र में गैर कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा की हिमायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के पोते तथा वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और अन्य के साथ इस संबंध में चर्चा हुई है ।
ओडिशा के कटक में बर्ड फ्लू फैलने के बाद शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लोकनाथ बेहरा ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके खपुरिया स्थित सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र से लिए गए नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा मिला है। परीक्षण की रिपोर्ट शनिवार को मिली थी] जिसके बाद पशु चिकित्सा दल ने बत्तक प्रजनन केंद्र के एक किलोमीटर के इलाके में पोलट्री पक्षियों और उनके अंडों को खत्म करने का अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले उन लोगों के खून का सैंपल लिया जाएगा, जिन्होंने एक हफ्ते के दौरान अंडे या पक्षी के मांस का सेवन किया है।