Narendra Modi Government Minister G Kishan Reddy: देश में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, जी. कृष्ण रेड्डी को गृह राज्य मंत्री बनाया गया है। कुर्सी संभालते ही अमित शाह के जूनियर मंत्री कृष्ण रेड्डी ने हैदराबाद को आतंकियों का गढ़ बताया। एएनआई के अनुसार, रेड्डी ने कहा, “देश में कई ऐसे स्थान हैं, जहां आतंकी गतिविधियां चरम पर है। यदि बेंगलुरु, भोपाल में कोई घटना होती है तो जांच में पता चलता है कि उसका जड़ हैदराबाद है। राज्य पुलिस और एनआईए प्रत्येक 2-3 महीने में हैदराबाद से आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। मैंने कुछ गलत नहीं कहा।”

इससे पहले रेड्डी ने कहा था, “भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि जिसे चाहे, उसे रहने दें। भारतीयों और घुसपैठियों का पता लगाने के लिए जनगणना कराएंगे। देश में कहीं भी आतंकी घटनाएं होती है तो उसका तार हैदराबाद से जुड़ जाता है। हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान है।”

गृह राज्य मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “मैं गृह राज्य मंत्री से पूछना चाहता हूं कि पिछने पांच साल में कितनी बार एनआईए, आईबी और रॉ ने लिखित में दिया है कि हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित जगह है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (केंद्रीय राज्य मंत्री) इस तरह की बात कह रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से यहां शांति है। कहीं कोई सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए। सभी धार्मिक त्योहर शांतिपूर्वक मनाए गए। यह एक आगे बढ़ता हुआ शहर है और वे इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्हें तेलंगाना, हैदराबाद से किस चीज की दुश्मनी है? क्या उन्हें शहर की तरक्की पसंद नहीं है?”

ओवैसी ने आगे कहा, “गृह राज्य मंत्री का यह बयान हैदाराबद, तेलंगाना के प्रति उनकी दुश्मनी को दिखाता है। एक मंत्री के लिए इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान शोभा नहीं देता है, लेकिन हम उनसे ऐसी ही उम्मीद करते हैं। जहां भी वे मुस्लिम देखते हैं, उसे आतंकी के तौर पर लेते हैं। हम उन्हें ठीक नहीं कर सकते हैं।”