मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी रैलियां को संबोधित कर रहे हैं और जनता से कई वादे कर रहे हैं।

इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जनता के लिए कई घोषणाएं की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों की जिंदगी बदलना ही उनका कर्तव्य और लक्ष्य है। शिवराज सिंह चौहान ने जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर अगली बार फिर से सरकार बनाने का मौका मिला और मैं मुख्यमंत्री बना तो हर एक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ लालच देते हैं लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार में रहकर आपके लिए कुछ कर पाऊं, यही मेरी सफलता होगी और मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य भी यही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अलीराजपुर में हम बाईपास के साथ ही बिजली का सब स्टेशन भी बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी निजी जमीन पर सब स्टेशन बनाने में समस्या हो रही है, लेकिन हम बाद में सरकारी जमीन ढूंढ कर वहां पर सब स्टेशन बनवाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने राइज स्कूल खोलने की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए बनने वाला स्कूल 40-40 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो रहा है। इस स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास इत्यादि सभी चीजों की सुविधा होगी और बच्चे स्कूल बस से आएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं माटी की पूजा और जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करता हूं। अगर जनता के जीवन में बेहतरी हुई तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए आए हैं। आप संकल्प ले कि जो काम आपके लिए कर रहा है, आप उसी को लेकर आए।