प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता के लिए नहीं बल्कि जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, राज्य मुसीबतों से घिरा था, इससे उबारने में भाजपा को 15 साल लग गए, अब प्रदेश के पास एक बड़ी छलांग लगाने का मौका है। अगर कांग्रेस फिर लौट आई तो वही दौर लौट आएगा, जो 55 साल तक चला।

मोदी ने कहा कि, “चुनाव के आखिरी दौर में हम प्रवेश कर रहे हैं, जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है, भाजपा का उत्साह और कांग्रेस के खेमे में बैचेनी बढ़ रही है। अब वहां सरकार बनाने का सपना नहीं है। वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा? ये चिंता का विषय है।” उन्होनें कहा, कांग्रेस ने हमेशा समाज, जाति के आधार पर बांटने की राजनीति की है, वह अब भी ऐसा ही कर रही है। वोट पाने के लिए वह समाज को बांटने में लगी है।

मोदी ने कहा, भाजपा की सरकार आने के बाद बुंदेलखंड के हालात बदलने का काम किया गया है। यहां सिंचाई की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। यह सब शिवराज सरकार के नेतृत्व में किए गए काम से संभव हुआ है। इस इलाके की पानी की समस्या को दूर करने के लिए शिवराज ने तालाबों को कब्जों से मुक्त कराया है। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से छतरपुर पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।