मध्यप्रदेश के बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने पहले जितेंद्र पंड्या को उम्मीदवार बनाया था। इसी के मद्देनजर पंड्या नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समर्थकों संग रैली निकाल रहे थे लेकिन तभी उन्हें सूचना दी गयी कि पार्टी नेतृत्व ने उनकी जगह पर अब किसी दूसरे को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस खबर के बाद जितेंद्र पंड्या समर्थकों समेत वापस लौट आये। बीजेपी ने आखिरी वक्त पर इस सीट से संजय शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार को थी। बड़नगर की विधानसभा सीट से कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। यहाँ मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी और सपाक्स पार्टियों के अलावा कई दूसरे उम्मीदवार भी मैदान में है। बीजेपी के ओर से पहले घोषित प्रत्याशी जितेंद्र पंड्या का आखिरी वक्त में टिकट काटकर संजय शर्मा को उनकी जगह उम्मीदवार बनाया गया।

इसके पहले नामांकन भरने के लिए जितेंद्र पंड्या समर्थकों समेत तहसील स्थित बीजेपी कार्यालय जा रहे थे लेकिन रास्ते में उन्हें टिकट कटने की खबर मिली तो वो बीच रैली से वापस लौट आये। इस घटना के बाद से उनके समर्थकों में रोष व्याप्त है। नाराज पंड्या समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में हंगामा और तोड़फोड़ की।

गौरतलब है कि 2013 के चुनावों में भी पंड्या का टिकट लगभग तय हो गया था लेकिन तब भी टिकट पाने से वंचित रह गये थे और इस बार तो पार्टी का सिम्बल मिलने के बाद भी उनका टिकट काट दिया गया। इस घटना की चर्चा बीजेपी समेत कई दलों में हो रही है। वही कांग्रेस के मुरली मोरवाल ने समर्थकों समेत अपना नामांकन पत्र भर दिया। इसके अलावा दूसरे राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र भरा।