विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब कारनामों का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनाव प्रचार करने पहुंची भाजपा की स्टार प्रचारक, मथुरा से सांसद और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के साथ ऐसी घटना हुई कि पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया। दरअसल, हेमा यहां की नरेला विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी विश्वास सारंग के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आई थीं। लेकिन उनके जनसभा में पहुंची ही सभास्थल पर बिजली गुल हो गई।
हेमा को भी आ गई हंसी
हेमा के सभा में पहुंचते ही बिजली चली जाने से मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में बिजली आई लेकिन जैसे ही हेमा ने भाषण शुरू किया फिर से बत्ती गुल हो गई। अपनी ही सरकार में यह सब होता देख हेमा को भी हंसी आ गई। इसके बाद मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मोबाइल की रोशनी का इंतजाम किया और हेमा ने उसी के सहारे भाषण पढ़ा।
दावाः पावर सरप्लस राज्य है मध्य प्रदेश</strong>
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और एक दशक से भी ज्यादा समय से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। भाजपा ने यहां अपने समय में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के लिए ‘अटल ज्योति’ जैसी योजना भी चलाई थी। साथ ही यह भी बता दें कि शिवराज सरकार मध्य प्रदेश को बिजली में सरप्लस बनाने का भी दावा करती रही है। कांग्रेस से बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर ही भाजपा ने सत्ता छीनी थी।