Morena Lok Sabha Elections 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: देश के सबसे बड़े चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2024 अपनी दहलीज पर खड़े हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। मध्य प्रदेश में तो हाल ही में बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर जोश में है। वर्तमान में जो विधानसभा अध्यक्ष हैं, वे 2019 में मुरेना सीट से ही लड़कर जीते थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सीट का रिजल्ट क्या रहता है।

कौन होंगे प्रत्याशी?

पिछली बार मुरेना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया था और उनके सामने कांग्रेस के नेता रामनिवास रावत थे। कांग्रेस ने इस सीट को लेकर खूब टक्कर देने की कोशिश की थी लेकिन तोमर आसानी से जीत गए थे। इस बार बीजेपी ने यहां से अपना विश्वास शिवमंगल सिंह तोमर पर दिखाया है। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

मुरेना लोकसभा चुनाव प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशित
बीजेपीशिवमंगल सिंह तोमर
कांग्रेससत्यपाल सिंह सिकरवार

2019 में किसने मारी थी बाजी

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो नरेंद्र सिंह तोमर ने रामनिवास को काफी बड़े अंतर से हराया था। तोमर क 5,41,689 वोट मिले थे जबकि रामनिवास 4,28,348 वोट ही हासिल कर सके थे। 1,29,380 वोटों के साथ बीएसपी के करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर थे।

क्रम संख्यालोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीनरेंद्र सिंह तोमर5,41,689जीत
2कांग्रेसरामनिवास रावत4,28,348
3बसपाकरतार सिंह भड़ाना1,29,380

2014 में भी जीती थी बीजेपी

2014 की बात करें तो उस दौरान मोदी लहर में अनूप मिश्रा और वृंदावन सिंह सिकरवार के बीच मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि बीजेपी के अनूप मिश्रा की आसान जीत हो गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर तीसरे नंबपर पर खिसकर गए थे।

क्रम संख्यालोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीअनूप मिश्रा3,75,567जीत
2बसपा वृंदावन सिहं सिकरवार2,42,586
3कांग्रेसगोविंद सिंह1,84,253

2009 में भी जीते थे नरेंद्र सिंह तोमर

2009 में भी मुरेना सीट से नरेंद्र सिंह तोमर खड़े हुए थे। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। बीएसपी प्रत्याशी बलवीर सिंह दंडोतिया तीसरे नंबर पर रहे थे।

क्रम संख्यालोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीनरेंद्र सिंह तोमर3,00,648जीत
2कांग्रेसरामनिवास रावत1,99,650
3बसपाबलवीर सिहं दंडोतिया1,42,076

क्या है जातीय समीकरण?

मुरेना लोकसभा सीट की बात करें तो इसको लेकर कहा जाता है कि यहां कोई लहर काम नहीं आती, क्‍योंकि यहां चुनाव जातिगत आधार पर होता रहा है। यहां ठाकुर और ब्राम्हण की लड़ाई रहती है। जातिवाद की राजनीति के कारण ही इस सीट का रूख विपरीत दिशा में बहती है। मुरेना क्षेत्र में सवर्ण वोटर निर्णायक भूमिका में होते हैं। जातीय समीकरण के हिसाब से देंखे तो संसदीय क्षेत्र में करीब पौने तीन लाख दलित मतदाता, करीब दो लाख ब्राह्मण मतदाता, करीब दो लाख क्षत्रिय मतदाता, करीब सवा लाख वैश्य मतदाता हैं, मुस्लिम मतदाताओं की संख्या यहां करीब 80 से 90 हजार के आस पास ही सीमित है।