राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होन है ऐसे में हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। हाल ही में प्रदेश के नवलगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा पर परेशान करने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले इस वीडियो का वायरल करने के बाद अब ये युवती धरने पर बैठ गई है।
पुलिस में युवती ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक युवकी ने शर्मा पर अश्लील हरकत की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर जयपुर के बजाज नगर थाने को भेज दी है। एक तरफ जहां युवती ने शर्मा पर आरोप लगाए हैं तो वहीं शर्मा ने भी थाने में एक रिपोर्ट देकर युवती पर उनको बदनाम करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही शर्मा ने महिला आयोग से भी जल्दी से जल्दी इस मामले की जांच की मांग की है।
आरोप सच हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा
इस मामले को तूल पकड़ता देख शर्मा ने कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। अगर ये आरोप सच साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले टिकट कटवाने का प्रयास किया था, सफल नहीं हुए तो अब ओछे हथकंडे अपना रहे हैं।
पेन ड्राइव के बदले में दो करोड़ की मांग
गरमाती सियासत में कुछ ऑडियो भी वायरल हुए। इसमें अन्य युवती और कांग्रसे के एक नेता की बातचीत है। इसमें युवती कह रही हैं कि उसके पास एक ऐसी चीज है जो उजागर हो जाए तो शर्मा को टिकट नहीं मिले। कई हिस्सों में वायरल ऑडियो में युवती एक पैन ड्राइव के बदले नेता से दो करोड़ रुपए मांगती है। दावा है कि इस ऑडियो में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी की आवाज है। हालांकि चौधरी का कहना है कि उनका इस ऑडियो से कोई लेना देना नहीं है।
शर्मा समर्थकों पर हुआ हमला
युवती के धरना स्थल पर वहां मौजूद लोगों ने शर्मा समर्थन की गाड़ी के शीशे तोड़दिए और एक समर्थक का सिर फोड़ दिया। कांग्रेस समर्थित सूरजाराम ने जंयती बाला, विनय पोदार और रमेश दीक्षित सहित 13 लोगों के खिराफ मारपीट व तोड़फोड़ का केस दर्ज करवाया है।