2019 Lok Sabha Election से पहले मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। राजशेखरन को मई 2018 में ही राज्यपाल नियुक्त किया गया था। बताया जा रहा है कि केरल बीजेपी ने उन्हें तिरुअनंतपुरम से सांसद थरूर के खिलाफ उतारने की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि राजशेखरन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उनकी जगह असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अगले आदेश तक मुखी ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे। संघ के पूर्व प्रचारक राजशेखरन 2015 में केरल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था।
अपने तीन साल के कार्यकाल में वे केरल विधानसभा में पहली बार बीजेपी का खाता खुलवाने में सफल रहे थे। मई 2018 में उन्हें पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाकर मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया था। बताया जा रहा है कि संघ की तरफ से भी राजशेखरन की वापसी की इच्छा जताई गई थी। दो हफ्ते पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा के दौरान पलक्कड़ में संघ प्रतिनिधियों ने राजशेखरन का मुद्दा उठाया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केरल के राज्यपाल रहे निखिल कुमार ने भी 2014 में इस्तीफा देकर औरंगाबाद से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तिरुअनंतपुरम सीट पर पिछली बार थरूर को बीजेपी के दिग्गज नेता ओ राजगोपाल ने कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि थरूर 15 हजार के अंतर से यह सीट जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार इस सीट पर सीपीआई की तरफ से सी दिवाकरन का नाम पहले से तय हो चुका है।