मिजोरम में इस बार सत्ता पलट गई है। जेडपीएम की एकतरफा जीत नजर आ रही है। वहीं आइजोल पश्चिम- III सीट पर भी बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां जेडपीएम उम्मीदवार ने 4582 वोटों से जीत दर्ज की है। ZPM उम्मीदवार V.L. Zaithanzama को कुल 9202 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एमएनएफ के K. Lalsawmvela रहे। चुनाव में उन्हें 4620 वोट मिले।
बड़ी बात ये है कि पिछले चुनाव में V.L. Zaithanzama कांग्रेस के प्रत्याशी थे और उन्होंने वहां से एक बड़ी जीत भी दर्ज की। लेकिन इस बार V.L. Zaithanzama कांग्रेस छोड़ ZPM में शामिल हो चुके हैं और एक बार फिर आइजोल पश्चिम- III से ताल ठोक रहे हैं। पिछली बार MNF ने इस सीट से Vanlalzawma को उतारा तो लेकिन वोटों के लिहाज से वे दूसरे नंबर पर रह गए थे।
अब इस सीट पर कौन जीतता है, ये तो कुछ देर में साफ हो जाएगा, लेकिन जानकार मानते हैं कि तीसरे विकल्प के रूप में ZPM ने काफी तेजी से मिजोरम में अपना विस्तार किया है। पिछले चुनाव में उस पार्टी ने कांग्रेस को तो पीछे छोड़ ही दिया था, इस बार उसकी पूरी कोशिश सत्ता पर काबिज होने की है।
