Mehkar Municipal Council Election Result 2025 (मेहकर नगर परिषद चुनाव परिणाम 2025) LIVE: बुलढाणा की मेहकर नगर परिषद सीट के लिए 02 दिसंबर को मतदान हुआ था। मेहकर सीट पर 2017 के नगर परिषद चुनाव परिणाम में काँग्रेस के कसम गवली ने जीत हासिल की थी।
मेहकर में पिछले नगर परिषद चुनाव के नतीजे | Mehkar Last Term Result, 2017 Winner Name
यहां देखें मेहकर में पिछले नगर परिषद चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई।
| अध्यक्ष | पार्टी |
|---|---|
| कसम गवली | काँग्रेस |
महाराष्ट्र की 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 म्युनिसिपल पंचायतों के लिए दो दिसंबर को मतदान हुआ था, नतीजे 21 दिसंबर को। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 1,07,03,576 पंजीकृत वोटर महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव थे।
इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी और 17 नवंबर तक जारी रही। 26 नवंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित हुई।
Maharashtra Election Result 2025 LIVE: धर्माबाद और नांदेड़ में विरोध प्रदर्शन
धर्माबाद, नांदेड़ में भारी हंगामा हुआ, जब तेलंगाना से आए मतदाताओं पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया गया। फर्जी वोट डालने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष की जमकर पिटाई की गई। मतदान केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।
Maharashtra Election Result 2025 LIVE: दिलचस्प रहा चुनावी मैदान
कई स्थानों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल, भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी, आपस में ही आमने-सामने दिखे। वहीं, महायुति और विपक्षी महा विकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर के साथ-साथ गठबंधनों के भीतर 'मैत्रीपूर्ण मुकाबले' भी देखने को मिले। अब निगाहें रविवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जो इन स्थानीय निकायों की राजनीतिक दिशा तय करेगी।
Maharashtra Election Result 2025 LIVE:बारामती और अंबरनाथ में भी हुई वोटिंग
चुनावों में पुणे जिले की बारामती और ठाणे जिले की अंबरनाथ जैसी प्रमुख नगर परिषदें भी शामिल रहीं। नासिक जिले के सिन्नर, ओझर और चांदवड़ की छह वार्डों में औसतन 49.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी दौरान सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में एक 25 वर्षीय युवक को फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपने भाई के नाम पर वोट डालने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया।
Maharashtra Election Result 2025 LIVE: 21 दिसंबर को होगी मतगणना
राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 2 दिसंबर को हुए पहले चरण सहित कुल 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मतों की गिनती 21 दिसंबर (रविवार) सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हुआ था। कुछ स्थानों पर चुनाव बिना मुकाबले के संपन्न हुए। डोंडाइचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रहा, जबकि जामनेर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी कोई मुकाबला नहीं हुआ।

