लोकसभा चुनाव को लेकर बनाया गया इंडिया गठबंधन लगातार कई झटकों का सामना कर रहा है। पश्चिम बंगाल में तो सीएम ममता बनर्जी ने एकलो चलो का ऐलान कर दिया है, अब जम्मू-कश्मीर में भी महबूबा मुफ्ती ने ऐसी ही घोषणा कर दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से नाराज होकर उनकी तरफ से अलग ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है।
जारी बयान में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहती थीं। लेकिन वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से खुश नहीं है और अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही हैं। मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं। हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया… हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं… PAGD एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराशाजनक है…हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए था। हमने (PDP) बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) बिना किसी परामर्श के घोषणा कर दी कि वे तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
अब जम्मू-कश्मीर में कमजोर पड़ते विपक्ष पर बीजेपी ने चुटकी ली है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा है कि स्वार्थ के आधार पर जो गठबंधन बनते हैं उनका हष्र यही होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछली बार तीनों सीटें जीती थी तो उनका यह कदम स्वाभाविक था… उसमें(INDIA गठबंधन) बचा ही क्या है। एक कांग्रेस बची है और एक-दो पार्टियां है, बाकी तो चली गई है। इनका हष्र यही होना था।
वैसे इंडिया गठबंधन के लिए कई राज्यों से अभी गुड न्यूज नहीं है। बिहार में सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है, बंगाल में पहले ही अलग-अलग लड़ने का फैसला हो चुका है, पंजाब में भी आम आदमी पार्टी अपनी अलग राह पर चलने जा रही है, केरल में राहुल के खिलाफ ही लेफ्ट ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है।