जम्मू-कश्मीर की राजौरी-अनंतनाग सीट पर छठे चरण में वोटिंग जारी है। इस बीच यहां से पीडीपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि 1987 वाली धांधली को फिर दोहराने की साजिश रची जा रही है। यहां तक कहा गया है कि उनके वोटरों और पार्टी कार्यकर्ताओं को कैद कर लिया गया है। इस समय मुफ्ती धरने पर बैठ चुकी हैं और लगातार गंभीर आरोप लगा रही हैं।

मुफ्ती ने क्या आरोप लगा दिया?

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राजौरी-अनंतनाग सीट पर वोटिंग में धांधली की जा रही है। 1987 जैसी धांधली को फिर दोहराने की साजिश रची जा रही है। उनके मुताबिक उनके वोटरों को बंद कर दिया गया है, कोई वोटिंग नहीं कर पा रहा। पूर्व सीएम ने दो टूक बोला कि इतना डर था तो मैं चुनाव ही नहीं लड़ती। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह के आरोप लगे हों, घाटी में जब भी चुनावी रण देखने को मिला है, इस प्रकार के धांधली के आरोप सामने आते रहते हैं।

कश्मीर में बदलता माहौल

वैसे इस बार जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए बेहतरीन उत्साह देखने को मिला है। कई सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है, भारी मात्रा में वोटिंग देखने को मिल रही है। जहां पहले 15 फीसदी मतदान भी मुश्किल से होता था, तब 40 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की जा रही है। चुनाव आयोग तो इस परिवर्तन से खुश है ही, तमाम पार्टियां भी अपनी जीत के दावे कर रही हैं।

छठे चरण में क्या है हाल?

जानकारी के लिए बता दें कि छठे चरण में 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यहां भी कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं जिन पर सभी की नजर है। कई ऐसी भी सीटे हैं जहां पर हार-जीत का अंतर काफी कम देखने को मिल सकता है। दिल्ली की कई सीटें भी दिलचस्प मुकाबला दिखा रही हैं, पूर्वांचल की कुछ सीटों पर भी मामला अभी फंसा दिखाई देता है।

हाई प्रोफाइल सीटें

सीटNDAविपक्ष
करनालमनोहर लाल खट्टरदिव्यांशु बुद्धिराजा
डमुरियांगजजगदंबिका पालभीष्म शंकर (सपा)
गुड़गांवराव इंद्रजीतराज बब्बर (कांग्रेस)
फरीदाबादकृष्ण पाल सिंहमहेंद्र प्रताप सिंह (कांग्रेस)
संबलपुरधर्मेंद्र प्रधानप्रणब प्रकाश (बीजेडी)
पुरीसंबित पात्राअरुण मोहन (बीजेडी)
सुल्तानपुरमेनका गांधीरामभुआल निषाद (सपा)
आजमगढ़दिनेश लाल यादवधर्मेंद्र यादव (सपा)
कुरुक्षेत्रनवीन जिंदलसुशील गुप्ता
रोहतकअरविंद शर्मादीपेंद्र हुड्डा
उत्तर पूर्व दिल्लीमनोज तिवारीकन्हैया कुमार
नई दिल्लीबासुरी स्वराजसोमनाथ भारती
पूर्व चंपारणराधा मोहन सिंहराजेश कुमार
सिवानविजयलक्ष्मी देवी (जेडीयू)अवध चौधरी बिहारी