Marcaim (Goa) Assembly Election Results 2022 Live: Marcaim (Goa) Assembly Election/Chunav Result 2022 Today Live News Updates: Goa में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आने हैं।
गोवा में इस साल 78.94 प्रतिशत वोट डले। 301 प्रत्याशी चुनाव लड़े, जबकि सियासी जंग में प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) आदि हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव में Marcaim से Maharashtrawadi Gomantak उम्मीदवार Ramkrishna Dhavalikar ने जीत दर्ज की थी Marcaim Election Result 2022
Year Winning Candidate Party 2022 Ramkrishna Dhavalikar Maharashtrawadi Gomantak
Marcaim Assembly Elections 2022 Candidates List
गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं। सूबे में किसी भी दल को बहुमत के लिए 21 सीटों का आंकड़ा चाहिए होता है। पिछले चुनाव यानी कि साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब चार फरवरी, 2017 को मतदान हुआ था, जबकि तब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को खत्म हुआ था। 2017 के इलेक्शंस में समूचे गोवा में वीवीपीएटी-फिटेड ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था, जो कि पहली बार भारत के एक पूरे सूबे में वीवीपीएटी के कार्यान्वयन हुआ था।
Marcaim Assembly Constituency से 2017 में Maharashtrawadi Gomantak उम्मीदवार Ramkrishna Alias Sudin Dhavaliker ने जीत दर्ज की थीं। 2017 के Goa विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आए थे, तो सभी चौंक गए थे। कई सियासी एक्सपर्ट्स हैरान रह गए थे।
2017 के विधानसभा चुनाव में Marcaim से Maharashtrawadi Gomantak उम्मीदवार Ramkrishna Alias Sudin Dhavaliker ने जीत दर्ज की थी Marcaim Election Result 2017
Year Winning Candidate Party 2017 Ramkrishna Alias Sudin Dhavaliker Maharashtrawadi Gomantak
Marcaim Assembly Elections 2017 Candidates List
पिछले चुनाव में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटों का बहुमत मिला था। पर्रिकर मुख्यमंत्री चुने गए थे। 2014 में रक्षा मंत्री के रूप में मनोनीत होने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। पर्रिकर के उत्तराधिकारी के रूप में लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वोटिंग की बात करें गोवा के उत्तरी हिस्से (नॉर्थ गोवा) में तब 84.71 फीसदी वोटिंग, जबक दक्षिणी हिस्से (साउथ गोवा) में 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस चुनाव में बीजेपी को 13 सीटों के साथ 32.5 फीसदी वोट, कांग्रेस को 17 सीटों के साथ 28.4 प्रतिशत मत, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमएजी) को तीन सीटों के साथ 11.3 फीसदी वोट, निर्दलीय को तीन सीटों के साथ 11.1 फीसदी मत हासिल हुए थे। वहीं, आप खाता खोलने में नाकामयाब रही थी। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को 6.3 फीसदी वोट मिले थे।
2012 के विधानसभा चुनाव में Marcaim से MAG उम्मीदवार Ramkrishna Alias Sudin Dhavalikar ने जीत दर्ज की थी Marcaim Election Result 2012
Year Winning Candidate Party 2012 Ramkrishna Alias Sudin Dhavalikar MAG
Marcaim Assembly Elections 2012 Candidates List
थोड़ा और पीछे जाते हुए 2012 के गोवा विस चुनाव को याद करें तो तब तीन मार्च 2012 को मतदान हुआ था। नतीजे छह छह मार्च को घोषित किए गए थे। भाजपा-एमएपी गठबंधन ने गोवा में मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार को 40 सीटों वाली विधानसभा में 24 सीटों के साथ हरा दिया था।
भाजपा ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने तीन सीटें जीतीं। जीत के सबसे बड़े अंतर से विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक फ्रांसेस डिसूजा थे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौ मार्च को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
इस चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 34.68 फीसदी, महाराष्ट्रवादी गोमंतक का 6.72 प्रतिशत, कांग्रेस का 30.78 फीसदी, एनसीपी का 4.08 फीसदी, यूनाइटेड गोवंस डेमोक्रेटिक पार्टी का 1.17 फीसदी, गोवा विकास पार्टी का 3.5 फीसदी और निर्दलीय का वोट शेयर 16.67 फीसदी था।
गोवा में इस चुनाव में 213 नए कैंडिडेट्स थे, जबकि 17 फीसदी पर क्रिमिनल केस, चार फीसदी पर गंभीर आपराधिक केस, 54 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी, 36 प्रतिशत ग्रैजुएट या उससे अधिक योग्यता वाले कैंडिडेट, 10 फीसदी पैन न डिक्लेयर करने वाले, पांच फीसदी महिला कैंडिडेट्स और 76 प्रतिशत आईटीआर दाखिल करने वाले कैंडिडेट्स थे।
Marcaim विधानसभा सीट Goa की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में Maharashtrawadi Gomantak के Ramkrishna Alias Sudin Dhavaliker ने जीत दर्ज की थी। इस बार Marcaim विधानसभा सीट के परिणाम, प्रत्याशियों की सूची, विजेता, उपविजेता के वोट शेयर सहित सब कुछ विस्तार से जान सकेंगे।Goa के विस्तृत चुनाव कवरेज के लिए बने रहें Jansatta.com/elections पर