राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल के जो आंकड़े आए हैं, वो हैरान करने वाले रहे हैं। अगर सिर्फ दो एक्सिस और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो पता चलता है कि एक तरफ राजस्थान में कांग्रेस इतिहास रचती दिख रही है, तो वहीं एमपी में सीधे-सीधे बीजेपी की आंधी चल रही है।

एमपी चुनाव की बात करें तो एक्सिस माइ इंडिया ने बीजेपी को 140 से 162 सीटें देने का काम किया है, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा महज 68-90 पर रुक सकता है। टुडेज चाणक्य ने भी मध्य प्रदेश में बीजेपी की सुनामी की पुष्टि की है। उस एग्जिट पोल में बीजेपी के खाते में 151 सीटें, कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान है। अब दोनों ही एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि एमपी में बीजेपी की प्रचंड लहर है और शायद वो अपने 2003 वाले प्रदर्शन से भी बेहतर कर जाए।

एमपी में बीजेपी क्यों कांग्रेस पर भारी?

अब सवाल ये उठता है कि एमपी में बीजेपी इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए कैसे दिख रही है। दोनों एग्जिट पोल के जो आंकड़े हैं, उनमें इस पर भी पूरा फोकस दिया गया है। एमपी के डिसाइडिंग फैक्टर कुछ इस प्रकार हैं-

  • महिलाओं ने बीजेपी पर पूरा भरोसा जताया है। लाडली बहना योजना ने सही मायनों में शिवराज को पहली पसंद बनाया। एक्सिस का आंकड़ा बताता है कि बीजेपी को पूरे 10 फीसदी ज्यादा महिला वोटर मिले हैं।
  • पिछड़ी जातियों में बीजेपी को महिलाओं का एकतरफा वोट मिलता दि रहा है। यहां भी कांग्रेस पीछे छूट सकती है।
  • सिंधिया फैक्टर ने इस बार बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने का काम किया। चंबल इलाके में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर सकती है।

राजस्थान में कांग्रेस ने कैसे बीजेपी को फंसाया?

राजस्थान की बात करें तो वहां पर इस बार मुकाबला काफी कड़ा दिखाई दे रहा है। उस कड़े मुकाबले में कांग्रेस कुछ आगे चल रही है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े ही असल नतीजे बनते हैं तो कांग्रेस के जीत ये कारण रह सकते हैं-

  • एग्जिट पोल के नंबर बताते हैं कि बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा उसी के बागी नेताओं से नुकसान पहुंचा है। कई सीटों पर उन बागियों ने ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि कहना चाहिए बीजेपी का वोट भी काटा है।
  • महिला वोटरों ने भी राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस पर अपना भरोसा जताया है। एक्सिस के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को चार फीसदी अतिरिक्त महिला वोट मिला है।
  • बीकानेर, शेखावटी, ढूंढार जैसे क्षेत्रों में कांग्रेस ने बीजेपी के सामने एक मजबूत बढ़त बनाई है। उस बढ़त ने ही कांग्रेस को जीत के करीब लाया है।