5 राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ये सवाल गहराता जा रहा था। राजस्थान में जहां सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच अभी भी संशय जारी है तो वहीं मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने कमलनाथ का नाम मुख्यमंत्री के लिए तय कर दिया है। ऐसे में एक सियासी किस्सा आपको बताते हैं जब कमलनाथ का हेलिकॉप्टर भटकते हुए खेत में उतर गया था।

क्या था मामला
मध्यप्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी निजी हेलीकॉप्टर में बैठकर छिंदवाड़ा से गोटेगांव के झोतेश्वर आश्रम के लिए रवाना हुए थे। उन्हें झोतेश्वर आश्रम में उतरना था, लेकिन नरसिंहपुर पहुंचते ही रास्ते में उनका हेलिकॉप्टर भटक गया। उनका हेलीकॉप्टर करेली के कोदसा गांव में ऊपर मंडराता रहा। पायलट को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था जिसके बाद झोतश्वर की तलाश करते पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत पर ही उतार दिया। हालांकि दस मिनट बाद वहां से हेलीकॉप्टर फिर से रवाना हुआ था।

पायलट ने ग्रामीणों से पूछा रास्ता
खेत में हेलीकॉप्टर उतराने के बाद पायलट ने ग्रामीणों से रास्ता पूछा। एक तरफ जहां कमलनाथ का हेलीकॉप्टर भटका तो वहीं झोतेश्वर आश्रम में कमलनाथ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि करीब आधे घंटे बाद कमलनाथ झोतेश्वर आश्रम पहुंचे थे।

प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड: बता दें कि प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। जिसके नतीजे https://eciresults.nic.in/HI/PartyWiseResult.htm ने पेश किए हैं।
114 सीट- कांग्रेस
109 सीट- भारतीय जनता पार्टी
2 सीट- बहुजन समाज पार्टी-
1 सीट- समाजवादी पार्टी-
4 सीट- निर्दलीय

 

2013 का रिपोर्ट कार्ड
2013 में भाजपा को 163 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें जबकि अन्य को 16 सीटें मिली थीं।