उज्‍जैन दक्षिण व‍िधानसभा के लिए मतगणना चल रही है। उज्‍जैन दक्षिण व‍िधानसभा में कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ रही थीं। कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को अब बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने पछाड़ दिया है। फिलहाल बीजेपी 2034 वोटों से आगे चल रहे हैं।

उज्‍जैन दक्षिण व‍िधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्‍य प्रदेश राज्‍य का एक भाग है। इसकी संपूर्ण जनसंख्‍या में 1,27000 पुरुष मतदाता और 1, 24,000 महिला मतदाता शामिल हैं। यह भारतीय जनता पार्टी का मजबूत किला माना जाता है और अक्‍सर यहां पार्टी के नाम पर ही वोट डालने की परंपरा रही है।वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व भाजपा के डॉ मोहन यादव कर रहे हैं, वे 25 मार्च 1965 को उज्‍जैन में जन्‍मे हैं और उनके पिता पूनमचंद यादव हैं। डॉ यादव ने बीएससी, एलएलबी, एमए,(राजनीति विज्ञान), एमबीए, पीएचडी की है। डॉ मोहन ने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्‍न विभागों से जुड़े रहे हैं, जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, भाजपा के विभिन्‍न पद और मुख्‍यमंत्री की केंद्रीय समिति के सदस्‍य शामिल हैं।

उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कई धार्मिक स्‍थल, शिक्षण संस्‍थान, शासकीय कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्र, नवीन शहर और विक्रम विश्‍वविद्यालय स्थित हैं। डॉ मोहन यादव को उज्‍जैन के समग्र विकास हेतु अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो(अमेरिका) द्वारा महात्‍मा गांधी पुरस्‍कार और इस्‍कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्‍मानित किया गया है।

मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए दो बार 2013 और 2018 में निर्वाचित हो चुके हैं। 2 जुलाई 2020 को उन्‍होंने श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री (उच्‍च शिक्षा ) के रूप में शपथ ली।

Madhya Pradesh Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में पहला रुझान सामने आएगा। उज्‍जैन दक्षिण सीट (Ujjain south Vidhansabha Seat Result) पर मुकाबला बीजेपी के मोहन यादव और कांग्रेस पार्टी के जयसिंह दरबार के बीच है। मोहन यादव ने पीएस मंडेलिया को पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी को मात दी थी। मोहन यादव राज्य की वर्तमान शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री (उच्‍च शिक्षा ) के पद पर कार्यरत हैं।

2018 में कौन जीता उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा चुनाव?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मोहन यादव (Mohan Yadav BJP) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बसपा के पीएस मंडेलिया को 13155 वोटों से मात दी थी। 2018 के चुनाव में मोहन यादव को 78,178 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी के जयसिंह दरबार को 19,560 वोट हासिल हुए थे।

2013 में भी जीती थी बीजेपी

उज्‍जैन दक्षिण से साल 2013 के विधानसभा चुनाव में डॉ मोहन यादव जयसिंह दरबार को हराकर जीत हासिल की थी। तब मोहन यादव को 73,108 वोट हासिल हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के जय सिंह दरबार रहा था उन्‍हें 25622 मत मिले थे। इससे पहले साल 2008 में उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के शिव नारायण जागिरदार को अपना आशीर्वाद दिया था। श्री नारायण जागिरदार को 2008 चुनाव में 38,351 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के जयसिंह दरबार 25,622 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।