जावद विधानसभा का मुकाबला काफी रोमांचक रहा है। यहां आखिरी राउंड तक बीजेपी के ओम प्रकाश सखलेचा और कांग्रेस के समंदर पटेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरी राउंड तक कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे रही। यहां आखिरी राउंड में ओम प्रकाश सखलेचा कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 2300 वोट आगे रहे।
जावद विधान सभा क्षेत्र मध्य प्रदेश में स्थित है। यहां पर धाकड़, गुर्जर और आदिवासी समाज का का काफी प्रभाव है। यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है जहां वोट पार्टी के नाम पर ही पड़ते हैं। कुल 1,77,708 मतदाता हैं जिनमें 87,027 महिला और 90,679 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा है जो 64 वर्ष के हैं और दिल्ली से स्नातक हैं। वे स्वर्गीय वीरेंद्र सखलेचा के बेटे हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने 15 सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है, पूरे क्षेत्र के लोगों का हेल्थ चेकअप करवाया है और 10 वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शासकीय स्कूल के छात्रों को लैपटाप वितरित किए हैं।
वे सरकारी स्कूलों के 17 बच्चों को NIIT से क्वालीफाई करने में सफलता दिलाने में सहयोगी भी रहे हैं। उन्होंने भगवानपुर में 135 मेगावाट सोलर पैनल भी लगवाया है। इस क्षेत्र में कृषि प्रमुख व्यवसाय है और मुख्य फसलें अफीम, लहसुन और सोयाबीन हैं। इस क्षेत्र में सुखनंद महादेव और सिंगोली महादेव के मंदिर भी स्थित हैं।
Madhya Pradesh Assembly Election Result : मध्य प्रदेश की जावद विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में पहला रुझान सामने आएगा। जावद सीट (Jawad Vidhansabha Seat Result) पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के ओमप्रकाश सखलेचा और कांग्रेस पार्टी के समंदर पटेल के बीच में है। ओमप्रकाश सखलेचा ने राजकुमार अहीर को पिछले विधानसभा चुनाव में मात दी थी। ओमप्रकाश सखलेचा वर्तमान में अभी शिवराज सिंह चौहान सरकार में एमएसएमई के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं।
2018 में कौन जीता जावद विधानसभा चुनाव?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओमप्रकाश सखलेचा (Omprakash sakhleecha BJP) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के राजकुमार अहीर को 4,271 वोटों से मात दी थी। 2018 के चुनाव में ओमप्रकाश सखलेचा को 52,316 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस पार्टी के राजकुमार अहीर को 48,045 वोट हासिल हुए थे।
2013 में भी जीती थी बीजेपी
जावद से साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार अहीर को हराकर जीत हासिल की थी। तब ओमप्रकाश सखलेचा को 56,154 वोट हासिल हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के राजकुमार अहीर रहा था उन्हें 42,503 मत मिले थे। इससे पहले साल 2008 में जावद विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के ओमप्रकाश सखलेचा को अपना आशीर्वाद दिया था। ओमप्रकाश सखलेचा को 2008 चुनाव में 42,373 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के राजकुमार अहीर 37,608 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।