मध्य प्रदेश की इंदौर 1 विधानसभा सीट पर मतगणना अब खत्म हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी की ओर से कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भारी मतों से जीत हासिल की है। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला यहां कांग्रेस से वर्तमान विधायक संजय शुक्ला से था।

वहीं, इंदौर 1 विधानसभा सीट पर कुल 20 राउंड में मतगणना हुई, जिसमें शुरुआत से भी बीजेपी का पलड़ा भारी था। पहले 3 राउंड तक कैलाश विजयवर्गीय कुल 4,268 वोटों से आगे चल रहे थे। उन्होंने 8,179 मत हासिल किए, जबकि कंग्रेस नेता 3,911 वोटों के साथ रेस में बरकरार रहे।

यहां देखें आगे के आंकड़े

राउंडभाजपा से कैलाश विजयवर्गीयकांग्रेस से संजय शुक्ला
436,004 कुल मत (19,940 से आगे)16,064 कुल मत
544,436 कुल मत (23,757 से आगे)20,679 कुल मत
651,896 कुल मत (25,921 से आगे)25,975 कुल मत
760,682 कुल मत (29,444 से आगे)31,238 कुल मत
866,345 कुल मत (28,271 से आगे)
38074 कुल मत
966,345 कुल मत (28,271 से आगे)
38074 कुल मत
1081,951 कुल मत (33,776 से आगे)
48,175 कुल मत
1191,692 कुल मत (40,216 से आगे)51,476 कुल मत
12101,556 कुल मत (47,038 से आगे)54,518 कुल मत
141,14,592 कुल मत (47,962 से आगे)66,630 कुल मत
151,19,744 कुल मत (44,127 से आगे)75,617 कुल मत
161,19,744 कुल मत (44,127 से आगे)75,617 कुल मत
171,33,565 कुल मत (44,670 से आगे)88,895 कुल मत
191,53,482 कुल मत (57,440 से आगे)96,042 कुल मत
201,56,960 कुल मत (57,719 से जीत)99,241 कुल मत

अब जैसा की नतीजों से साफ है, इंदौर 1 विधानसभा सीट पर बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय ने 57,719 मतों के साथ जीत को अपने नाम कर लिया है।

इंदौर 1 विधानसभा सीट पर अब तक कुल 15 बार चुनाव हुए हैं और इसमें कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है। 15 में से 7 बार कांग्रेस ने विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है तो वहीं पांच बार बीजेपी ने जीत हासिल की है। 2003 के बाद यहां से बीजेपी लगातार जीत रही थी लेकिन 2018 में कांग्रेस के संजय शुक्ला ने फिर से वापसी की और कांग्रेस को जीत दिलाई।

2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने वर्तमान विधायक सुदर्शन गुप्ता को मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने नए चेहरे संजय शुक्ला को मैदान में उतारा था। संजय शुक्ला ने सुदर्शन गुप्ता को 8,000 से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। इसके पहले 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की थी।

इंदौर 1 विधानसभा सीट पर साढ़े तीन लाख के करीब मतदाता है। यह सीट ओबीसी बाहुल्य मानी जाती है। हालांकि यहां पर सामान्य मतदाता भी काफी अधिक संख्या में है। इंदौर 1 विधानसभा सीट पर दलित मतदाताओं की संख्या 50,000 से अधिक है।

कांग्रेस उम्मीदवार के पिता थे बीजेपी के बड़े नेता

इंदौर 1 विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला के पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला बीजेपी के बड़े नेता रह चुके हैं। आपातकाल के समय वह जेल भी गए थे और शहर में बड़े भैया के नाम से जाने जाते थे। वर्तमान बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय भी विष्णु प्रसाद शुक्ला को अपना गुरु मानते हैं। टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला को नमन करने के लिए उनके घर भी गए थे।